इस हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को मिली साइबर अटैक की धमकी; गलत हाथों में जा सकती है लाखों ग्राहकों की जानकारी
देश की बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को एक अनाम स्रोत से साइबर अटैक की धमकी मिली है. दावा किया जा रहा है कि ग्राहकों का डेटा लीक हुआ है. कंपनी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
Niva Bupa Health Insurance ने एक अज्ञात स्रोत से साइबर अटैक की धमकी मिलने की जानकारी दी है. दावा किया गया है कि कंपनी के ग्राहक डेटा को हैक कर लिया गया है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कंपनी ने तत्काल जांच शुरू कर दी है और संभावित खतरे को कम करने के लिए सुरक्षा उपायों को लागू कर रही है. कंपनी ने इस बात की जानकारी शुक्रवार, 21 फरवरी को नियामकीय फाइलिंग के जरिए दी.
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने नियामकीय फाइलिंग में बताया कि उसे एक अनाम ईमेल प्राप्त हुआ है, जिसमें दावा किया गया है कि उसके ग्राहक डेटा को हैक कर लिया गया है. हालांकि, अभी तक इस दावे की पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन Niva Bupa इस मामले की गहन जांच कर रही है.
इस पूरे मामले पर Niva Bupa ने कहा कि वह अपने ग्राहकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और उनकी जानकारी की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रही है. कंपनी ने यह भी कहा कि वह इस साइबर खतरे को रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रही है.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: इंडिया-पाकिस्तान मैच के लिए एड स्लॉट की होड़, 10 सेकंड के लिए ₹50 लाख तक का दांव
कंपनी की मौजूदा स्थिति
31 दिसंबर 2024 तक, Niva Bupa ने 1.98 करोड़ लोगों को बीमा कवरेज दिया था. वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ तीन गुना बढ़कर 13.2 करोड़ रुपये हो गया जबकि कुल आय 1,241 करोड़ रुपये रही. शुक्रवार को कंपनी के शेयर मामूली बढ़त के साथ 77.75 रुपये पर बंद हुए.
इस घटना से पहले, पिछले साल Star Health Insurance को भी इसी तरह के डेटा ब्रीच का सामना करना पड़ा था, जिसमें 3.1 करोड़ ग्राहकों की संवेदनशील जानकारी लीक होने का दावा किया गया था.