HomeBusinessNoida International Airport Indias Largest Airport Flights Will Start Flying From April 2025 Jewar Airport
अप्रैल से देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट से उड़ेंगी फ्लाइट्स, जानें क्या है जेवर की खासियत
देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहा है. यह दिल्ली एनसीआर का दूसरा एयरपोर्ट है. यहां उड़ाने अगली साल से शुरू होंगी. आइए एयरपोर्ट के बारे में जानते हैं.
जेवर एयरपोर्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अगले साल ओपन होगा. यह देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. यह एयरपोर्ट ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहा है. आइए जानते हैं यह एयरपोर्ट कब ओपन होगा और किन-किन सुविधाओं से लैस होगा.
1 / 5
कब से उड़ेंगी फ्लाइट्स यह एयरपोर्ट दिल्ली-एनसीआर में बनने वाला दूसरा एयरपोर्ट है. अगले साल अप्रैल महीने से यहां से फ्लाइट्स उडे़ंगी. एयरपोर्ट निर्माण के पहले चरण का काम पूरा हो गया है. 17 अप्रैल 2025 से इसका रनवे फ्लाइट्स के उड़ने के लिए खुल जाएगा.
2 / 5
लुक और लोकेशन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली से 75 किलोमीटर की दूरी पर है. यह ग्रेटर नोएडा के जेवर में स्थित है. एयरपोर्ट को लुक वाइस भी काफी शानदार बनाने की तैयारी है. यहां फ्लाइट्स के लैंड और टेक ऑफ के लिए 5 रनवे बनाए जा रहे हैं, जिनमें दो तैयार हो गए हैं और बाकी पर काम चल रहा है.
3 / 5
एयरपोर्ट की डिजाइन एयरपोर्ट की डिजाइन को भारतीय संस्कृति को दर्शाने के हिसाब से बनाया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक, एयरपोर्ट की डिजाइन में हरिद्वार और वाराणसी से जुड़े एलीमेंट्स को भी शामिल किया गया है.
4 / 5
कितनी है क्षमता अगर एयरपोर्ट की पैसेंजर हैंडलिंग की क्षमता की बात करें तो करें तो साल भर में 1 करोड़ 20 लाख लोगों की है. उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक, अगर पांचों रनवे बन जाएंगे तो इसकी क्षमता 70 मिलियन पैसेंजर की हो जाएगी.