डोसा नहीं ये डिश है भारतीयों की पहली पसंद, Swiggy को हर मिनट मिले इसके 158 ऑर्डर
फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने अपनी एनुअल रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें बताया कि साल 2024 में उसे सबसे ज्यादा ऑर्डर किस डिश के मिले और कौन-सी डिश उनकी सबसे ज्यादा फेवरेट है.
आजकल ऑनलाइन फूड डिलीवरी का बिजनेस तेजी से फल-फूल रहा है. लोग वीकेंड से लेकर पार्टी तक के लिए ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर रहे हैं. हॉस्टल में या अकेले रहने वालों के लिए तो यह सर्विस किसी तोहफे से कम नहीं है. यही वजह है कि देश भर में कुछ चुनिंदा डिशेज सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाती हैं. इसी को लेकर दिग्गज फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने अपनी एनुअल रिपोर्ट पेश की है. जिसमें पाया गया कि एक डिश जो भारतीयों की पहली पसंद है, उसका नाम बिरयानी है.
स्विगी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भारत के लोगों ने 2024 में 83 मिलियन बिरयानी ऑर्डर की है. दिलचस्प बात यह है कि कंपनी को हर मिनट करीब 158 बिरयानी के ऑर्डर मिले हैं यानी लगभग हर सेकंड उसे 2 बिरयानी के ऑर्डर मिले हैं. स्विगी ने बताया कि उसके 2.8 मिलियन नए ग्राहकों ने अपने पसंदीदा डिश में बिरयानी को चुना है. यह डेटा 1 जनवरी 2024 से 22 नवंबर, 2024 के बीच जुटाए गए हैं.
लगातार 9 साल से है बिरयानी का दबदबा
देश का कोई भी कोना हो, हर जगह के लोगों की पहली पसंद बिरयानी ही है, इसीलिए लगातार 9 साल से बिरयानी का दबदबा बना हुआ है. पूरे देश में सबसे ज्यादा ऑर्डर इसी डिश के लिए होते हैं. स्विगी की रिपोर्ट के मुताबिक बिरयानी में नॉन वेज विकल्प को ज्यादा चुना गया. डेटा में पाया गया कि 49 मिलियन प्लेट ऑर्डर के साथ चिकन बिरयानी चार्ट में सबसे टॉप पर रहा.
किस शहर में खाई गई सबसे ज्यादा बिरयानी
स्विगी की रिपोर्ट के मुताबिक देश के जिस स्थान से सबसे ज्यादा बिरयानी का ऑर्डर आया, वह है हैदराबाद. यहां से करीब 9.7 मिलियन प्लेट बिरयानी के ऑर्डर किए गए थे. जबकि बेंगलुरु (7.7 मिलियन) के साथ दूसरे और चेन्नई (4.6 मिलियन) के साथ तीसरे स्थान पर रहा. चिकन बिरयानी के अलावा मटन बिरयानी के भी काफी ऑर्डर हुए. इसमें भी 2.2 मिलियन ऑर्डर के साथ हैदराबाद सबसे लोकप्रिय रहा.
डोसा है फेवरेट
बिरयानी के बाद डोसा लोगों का सबसे पसंदीदा खाना है. स्विगी को इसके 23 मिलियन ऑर्डर मिले. नाश्ते के लिए करीब 8.5 मिलियन डोसा और 7.8 मिलियन इडली डिलीवर की गईं. 2024 में बेंगलुरु के उपभोक्ताओं ने सबसे ज्यादा करीब 2.5 मिलियन मसाला डोसा ऑर्डर किया था. वहीं दिल्ली में नाश्ते के लिए छोले, चंडीगढ़ में आलू परांठा और कोलकाता में कचौड़ी पसंद की गई.
यह भी पढ़ें: शाहरुख और ऐश्वर्या अपने बच्चों की कितनी देते हैं फीस, जानें आराध्या और अबराम के स्कूल का नाम
इन डिशेज का भी दिखा जलवा
डोसे के अलावा नाश्ते के लिए 2024 में चिकन रोल सबसे ज्यादा ऑर्डर किया गया, इसके करीब
2.48 मिलियन ऑर्डर आए. इसके बाद लोकप्रिय रहा चिकन मोमोज जिसके 1.63 मिलियन ऑर्डर आए, जबकि आलू फ्राइज़ ने भी 1.3 मिलियन ऑर्डर के साथ अपनी पहचान बनाई. मिड नाइट क्रेविंग यानी आधी रात की भूख को मिटाने के लिए लोगों ने चिकन बर्गर सबसे ज्यादा मंगाया. यह ऑर्डर रात के 12-2 के बीच के हैं.