अब फ्री में नहीं देख पाएंगे IPL मैच, रिलायंस-डिज्नी मर्जर के बाद पहला बड़ा फैसला, रेवेन्यू बढ़ाने पर होगा जोर
रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी वायकॉम 18 और डिज्नी स्टार के मर्जर के बाद बने जॉइंट वेंचर जियोस्टार ने बड़ा फैसला किया है. अब IPL मैचों का प्रसारण फ्री में नहीं किया जाएगा. इस संबंध में जारी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि क्रिकेट स्ट्रीमिंग के लिए अब हाइब्रिड मॉडल का इस्तेमाल किया जाएगा.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को झटका दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी अब IPL के मैचों का मुफ्त में प्रसारण नहीं करेगी. पिछले वर्ष अमेरिकी ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी स्टार और रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी वायकॉम 18 के मर्जर के बाद बने जॉइंट वेंचर Jiostar का यह बड़ा फैसला है.
IPL के मैचों के प्रसारण के बारे में ET की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कंपनी अब हाइब्रिड मॉडल का इस्तेमाल करेगी. इसके तहत पहले शुरुआत में कुछ समय के लिए मैच का प्रसारण मुफ्त किया जाएगा, इसके बाद सब्सक्रिप्शन की मांग की जाएगी. जियोस्टार पर सब्सक्रिप्शन के लिए न्यूनतम प्लान 149 रुपये का है. यानी आईपीएल के अगले सीजन में क्रिकेट प्रेमियों को अगर ओटीटी पर मैच देखना है, तो कम से कम 149 रुपये का प्लान खरीदना होगा.
वहीं, रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के प्लेटफॉर्म पर कंटेंट की खपत उच्चतम स्तर तक पहुंच गई, यानी यहां से अब और ज्यादा ग्राहकों के जुड़ने की संभावना नहीं है. ऐसे में अब कंपनी का अगला लक्ष्य ग्राहकों के जुड़ाव को मॉनेटाइज करना है, ताकि रेवेन्यू बढ़ाया जा सके.
नया एप होगा लॉन्च
रॉयटर्स की रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि आने वाले दिनों में जियोस्टार की तरफ से एक नया स्ट्रीमिंग ऐप भी लॉन्च किया जाएगा. वहीं, आईपीएल के फ्री प्रसारण को बंद करने के पीछे माना जा रहा है कि इस मर्जर पर रिलायंस ने 850 करोड़ डॉलर की भारी-भरकम रकम खर्च की है. ऐसे में कंपनी अब इस रकम को वसूलना चाहती है.
जियो सिनेमा पर मुफ्त हुआ था प्रसारण
रिलायंंस जियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर पिछले वर्ष आईपीएल का मुफ्त में प्रसारण हुआ था. रिलायंस ने 2023 में 300 करोड़ डॉलर खर्च कर आईपीएल के स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदे थे. इस तरह रिलायंस इसमें भी निवेश की गई अपनी रकम को वसूलना चाहती है.