NPS का कॉर्पस पहुंचेगा 15 लाख करोड़ तक! कितने लोग कर रहे नेशनल पेंशन सिस्टम में निवेश
PFRDA के चेयरमैन दीपक मोहंती ने कहा की NPS का एसेट अंडर मैनेजमेंट फाइनेंशियल ईयर के आखिरी तक 15 लाख करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है. मोहंती ने कहा कि कॉर्पोरेट सेक्टर में वर्करों का एनपीएस (NPS) से जुड़ने की रेट कम है, जो एक बड़ी चुनौती है.
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन दीपक मोहंती ने National Pension System को लेकर एक अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा की इस फाइनेंशियल ईयर के आखिरी तक एनपीए (NPS)के तहत एसेट अंडर मैनेजमेंट (Assets Under Management)15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. एनपीएस इंटरमीडियरीज एसोसिएशन के लॉन्च के बाद मीडिया से बातचीत में दीपक मोहंती ने कहा कि कॉर्पोरेट सेक्टर में वर्करों का एनपीएस (NPS) से जुड़ने की रेट कम है, जो एक बड़ी चुनौती है.
दीपक मोहंती ने कहा, “फिलहाल एनपीएस और अटल पेंशन योजना (APY) मिलाकर कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 8 करोड़ से ज्यादा है. इनमें एनपीएस के तहत 1.6 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. एनपीएस में योगदान किया गया कुल कॉर्पस करीब 14 लाख करोड़ रुपये है, हमें उम्मीद है कि यह आंकड़ा वित्त वर्ष के अंत तक 15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा.”
कॉर्पोरेट सेक्टर में 18 लाख सब्सक्राइबर्स
दीपक मोहंती ने बताया NPS के 1.6 करोड़ सब्सक्राइबर्स में से 62 लाख प्राइवेट सेक्टर से और 18 लाख कॉर्पोरेट सेक्टर से हैं. उन्होंने बताया कि 18,000 से अधिक कॉर्पोरेट्स एनपीएस से जुड़े हैं, लेकिन वर्करों की भागीदारी अभी भी कम है. उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा कारण है जागरूकता में कमी. मोहंती ने बताया कि एनपीएस का रिटर्न काफी अच्छा है. इक्विटी स्कीम में शुरुआत से अब तक 14.4% का सालाना रिटर्न और सेंट्रल गवर्नमेंट एनपीएस में इक्विटी और डेट दोनों पर 9.6% का रिटर्न मिल रहा है.
14 लाख करोड़ का कॉर्पस
दीपक मोहंती ने कहा, “फिलहाल एनपीएस और अटल पेंशन योजना (APY) मिलाकर कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 8 करोड़ से ज्यादा है. इनमें एनपीएस के तहत 1.6 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. एनपीएस में योगदान किया गया कुल कॉर्पस लगभग 14 लाख करोड़ रुपये है. उन्होंने आगे कहा, हमें उम्मीद है कि यह आंकड़ा वित्त वर्ष के अंत तक 15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा.”
डिजिटल कंपनियों के सहयोग से युवाओं तक पहुंच
दीपक मोहंती ने कहा कि एनपीएस को बढ़ाने के लिए इंटरमीडियरी बेस को बढ़ाया जा रहा है. ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर रहे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) को भी एनपीएस की सुविधा देने के लिए कहा गया है. उन्होंने आगे कहा, “डिजिटल कंपनियों के साथ सहयोग कर युवाओं तक पहुंचने की कोशिश हो रही है. साथ ही, जागरूकता बढ़ाने के लिए आउटरीच कैंप आयोजित किए जा रहे हैं.”
इसे भी पढे़ं- अडानी पर आरोप लगाने वाले अमेरिकी अटॉर्नी ने दिया इस्तीफा, हाई-प्रोफाइल मामलों में शामिल होने का आरोप