Blinkit, Swiggy, Zepto की 10 मिनट डिलिवरी पर खतरा ! रेस्टोरेंट वाले जाएंगे CCI, जानें मामला
क्वीक कॉमर्स में कंपनियां तेजी से अपना विस्तार कर रही हैं. जोमैटो का ब्लिंकिट, स्विगी का इंस्टामार्ट और जेप्टो जैसी प्रमुख कंपनियां इसमें शामिल हैं. जोमैटो के स्वामित्व वाली ब्लिंकिट और स्विगी ने हाल ही में बिस्ट्रो और स्नैक लॉन्च किए हैं. लेकिन नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) से दखल की मांग कर सकता है.
भारत में क्विक कॉमर्स बिज़नेस बहुत तेजी से बढ़ रहा है. अब जोमैटो और स्विगी जैसी कंपनियों ने 10 मिनट में खाना डिलीवर करना भी शुरू कर दिया है. एक तरफ बड़े शहरों में क्विक कॉमर्स ने पहले ही दुकानों का धंधा मंदा कर दिया है, वहीं 10 मिनट में फूड डिलीवरी ने होटल और रेस्टोरेंट मालिकों को परेशान कर दिया है. अब मामला इतना बढ़ गया है कि रेस्तरां वाले इनके खिलाफ शिकायत करने का प्लान बना रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि माजरा क्या है.
शिकायत की तैयारी
ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) जोमैटो और स्विगी के 10 मिनट में फूड डिलीवरी के लिए स्टैंडअलोन ऐप लॉन्च करने के मामले में कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) से हस्तक्षेप की मांग कर सकता है. NRAI का पहले से ही एंटीट्रस्ट बॉडी के साथ दो फूड डिलीवरी और क्वीक कॉमर्स फर्मों के खिलाफ एक मामला चल रहा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि वे एंटी-कम्पटेटिव प्रैक्टिस में लिप्त हैं.
कंपनी ने लॉन्च किया ऐप
जोमैटो के स्वामित्व वाली ब्लिंकिट और स्विगी ने हाल ही में क्रमशः बिस्ट्रो और स्नैक नाम से स्टैंडअलोन ऐप लॉन्च किए हैं. एनआरएआई का दावा है कि जिस तरह से ये कंपनियां संचालन कर रही हैं, वह रेस्तरां पार्टनर्स के लिए चिंता का विषय है. एनआरएआई के अध्यक्ष सागर दरयानी ने ईटी को बताया, “हम जोमैटो और स्विगी द्वारा प्राइवेट लेबलिंग में शामिल होने और क्वीक फूड डिलीवरी के लिए ब्लिंकिट के बिस्ट्रो ऐप और स्विगी के स्नैक ऐप के जरिए सीधे भोजन बेचने से बिल्कुल सहमत नहीं हैं. उनके पास हमारे सभी डेटा तक पहुंच है, जिसे वे हमारे साथ साझा नहीं करते हैं.”
क्विक कॉमर्स में कंपटीशन का दौर
क्विक कॉमर्स में कंपनियां तेजी से अपना विस्तार कर रही हैं. जोमैटो का ब्लिंकिट, स्विगी का इंस्टामार्ट और जेप्टो जैसी प्रमुख कंपनियां इसमें शामिल हैं. अब इन कंपनियों ने 10 मिनट में फूड डिलीवरी करना शुरू कर दिया है. Swiggy की Snacc, Blinkit का Bistro और Zepto का Cafe तुरंत फूड डिलीवरी कर रहे हैं. हालांकि, यह अभी बहुत छोटे पैमाने पर है और कुछ ही आइटम्स पर लागू होता है.