NTPC Green Energy Q3 Results: मुनाफे में 52 फीसदी की आई तेजी, निवेशकों को मिला शानदार रिटर्न
NTPC Green Energy Q3 Results शनिवार को जारी किया गया. कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, कंपनी का कुल खर्च 26 फीसदी बढ़कर 482.22 करोड़ रुपये हो गया है. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का नेट प्रॉफिट इस तिमाही में 52 फीसदी बढ़कर 89.42 करोड़ रुपये हो गया है.
NTPC Green Energy Q3 Results: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने शनिवार, 25 जनवरी को अपनी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए. कंपनी ने इस तिमाही में नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की, जो पिछले साल इसी तिमाही में 55.61 करोड़ रुपये थी. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, तीसरी तिमाही में ऑपरेशन्स से रेवेन्यू 13.2 फीसदी बढ़कर 505.08 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 446.14 करोड़ रुपये था.
नेट प्रॉफिट में 52 फीसदी उछाल
रिजल्ट के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी का कुल खर्च 26 फीसदी बढ़कर 482.22 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह इसी तिमाही में 383.28 करोड़ रुपये था. खर्चों के विश्लेषण से पता चलता है कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की फाइनेंसियल कॉस्ट 19 फीसदी बढ़कर 206 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष में 173 करोड़ रुपये थी.
इस तिमाही में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का नेट प्रॉफिट 52 फीसदी बढ़कर 89.42 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 58.73 करोड़ रुपये था. कंपनी ने नवंबर 2024 के अंत में भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग की थी, जिसके दौरान 10,000 करोड़ रुपये जुटाए गए थे.
यह भी पढ़ें: Green Energy Stocks: Waaree Energies और NTPC Green Energy में कौन है दमदार, किसके फंडामेंटल्स मजबूत
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शेयर प्रदर्शन
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार के कारोबारी सत्र में 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 112.15 रुपये पर बंद हुए, जबकि पिछले बाजार बंद पर इसका भाव 113.10 रुपये था. इस रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के शेयर ने 4 दिसंबर 2024 को 155.30 रुपये का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर हासिल किया, जबकि 13 जनवरी 2025 को 52-सप्ताह का न्यूनतम स्तर 109.40 रुपये रहा.
25 जनवरी 2025 तक एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 94,501.29 करोड़ रुपये है. नवंबर 2024 में सार्वजनिक लिस्टिंग के बाद से अब तक कंपनी ने (9.44%) रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर– Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.