वीकेंड पर NTPC Green Energy ने दिया बड़ा अपडेट, UPPCL से किया करार; सोमवार को स्टॉक पर रहेगी नजर

NTPC ग्रीन एनर्जी से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है. NTPC की सब्सिडियरी कंपनी UPPCL द्वारा एक डील के तहत मंगाई गईं बोलियों में सफल बनकर उभरी है. इस डील के बाद कंपनी के कुल क्षमता में बढ़ोत्तरी हुई है.

NTPC Green Energy. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

NTPC Green Energy की सब्सिडियरी कंपनी NTPC Renewable Energy Ltd. (NTPC REL) को बड़ा सौदा हाथ लगा है. कंपनी को उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा आयोजित ई-रिवर्स नीलामी जीत ली है. यह नीलामी 3 जनवरी 2025 को “2000 मेगावाट ISTS-कनेक्टेड सोलर पीवी पावर प्रोजेक्ट्स” के लिए हुई थी.

NTPC REL ने 2.56 रुपये प्रति यूनिट की टैरिफ पर 1000 मेगावाट की क्षमता का काम मिला है. हालांकि, उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की और से इस प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) का इंतजार किया जा रहा है. इस फैसले के बाद सोमवार को कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.

गुजरात में परियोजना का व्यावसायिक संचालन शुरू

इससे प्रोजेक्ट के मिलने से पहले ही कंपनी गुजरात में 200 मेगावाट सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट की शुरुआत कर चुकी है. यह प्रोजेक्ट अभी अपने पहले फेज में है. कंपनी ने 27 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए बताया था इस परियोजना के 37.5 मेगावाट हिस्से ने 21 दिसंबर से बिजली उत्पादन शुरू कर दिया है. गुजरात ऊर्जा विकास एजेंसी (GEDA) ने इस परियोजना को मंजूरी दी है. यह प्रोजेक्ट NTPC REL को गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (GUVNL) के 500 मेगावाट सोलर (फेज 11) टेंडर के तहत मिला था.

यह भी पढ़ें: 10 रुपये से सस्ता! शेयर में लगातार तीन दिनों तक लगा अपर सर्किट, बोकरेज फर्म ने दी ‘BUY’ रेटिंग; जानें Target Price

इस नए प्रोजेक्ट के बाद, NTPC ग्रुप की कुल स्थापित और व्यावसायिक क्षमता बढ़कर 76,598.18 मेगावाट हो गई है. यह आंकड़ा कंपनी की सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निरंतर विकास को दर्शाता है.

शेयर बाजार में कैसा रहा प्रदर्शन?

NTPC Green Energy Ltd. के शेयर शुक्रवार को 0.17 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 128.17 रुपये पर बंद हुए. बीते एक महीने में कंपनी के शेयर में 14.04 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई हैं. कंपनी का 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 11.50 रुपये है और उच्चतम स्तर 155.35 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैपिटल 1,08,152 रुपये है.