Apple नहीं है अब दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी, इस AI दिग्गज ने तोड़ा गुरूर

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियां अमेरिका में हैं, अब तक सबसे बड़ी कंपनी का ताज iPhone बनाने वाली Apple के सिर सजा था लेकिन अब एआई सेक्टर की एक कंपनी ने ये ताज अपने नाम कर लिया है.

Apple नहीं है अब दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी, इस AI दिग्गज ने तोड़ा गुरूर Image Credit: Canva

अब आपसे कोई पूछे दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है तो एप्पल (Apple) की नाम की जगह एनवीडिया (Nvidia Corp) का नाम लीजिएगा. मंगलवार को एप्पल को पछाड़ते हुए एनवीडिया दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है क्योंकि इस कंपनी का मार्केट कैप सबसे ज्यादा है. इसके बाद भी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एक अमेरिकी कंपनी ही है.

कितना हो गया मार्केट कैप?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सेक्टर में काम करने वाली Nvidia के शेयरों में 2.9% की बढ़ोतरी हुई, जिससे इसका मार्केट कैप 3.43 लाख करोड़ डॉलर का हो गया जो भारत की इकोनॉमी के लगभग बराबर है.
वहीं एप्पल का मार्केट 3.38 लाख करोड़ डॉलर का है जो अब एनवीडिया से कम हो गया है.

इससे पहले, एनवीडिया ने माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Corp) को भी पछाड़ दिया था, जिसका मार्केट कैप 3.06 लाख करोड़ डॉलर का है. खास बात ये है कि एनवीडिया के शेयरों में 2022 के अंत से अब तक 850% से ज्यादा की बढ़त हुई है.

फिलहाल में, S&P 500 इंडेक्स (एक प्रमुख शेयर इंडेक्स) में एनवीडिया का 7% हिस्सा है और इस इंडेक्स के 21% की सालाना वृद्धि का लगभग एक-चौथाई हिस्सा एनवीडिया के कारण है. हालांकि जून में भी एनवीडिया ने सबसे बड़ी कंपनी का खिताब हासिल किया था, लेकिन वो एक दिन के लिए ही था.

Screenshot: CompaniesMarketCap

अमेरिकी शेयर बाजार में AI का दबदबा

आज के समय में वॉल स्ट्रीट की सबसे बड़ी कंपनियां सभी AI से जुड़ी हैं. जैसे एप्पल ने अपने नए AI फीचर्स वाले iPhone लॉन्च किए हैं, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजॉन, और अल्फाबेट (Google) अपने क्लाउड और AI सेवाओं पर काम कर रहे हैं. इनमें से ज्यादातर कंपनियां एनवीडिया की बड़ी ग्राहक हैं और AI में निवेश बढ़ाने की योजना बना रही हैं.

AI तकनीक पर आधारित कंपनियों का प्रदर्शन भी इस साल सबसे अच्छा रहा है. एनवीडिया की 183% की बढ़त इस साल S&P 500 में तीसरे नंबर पर है. एनवीडिया की इस बढ़त के पीछे एक कारण यह भी है कि उसने अपने नए ब्लैकवेल चिप से जुड़ी समस्याओं को सुलझा लिया है.

विशेषज्ञों के मुताबिक एनवीडिया का रेवेन्यु इस साल दोगुना हो सकता है और अगले साल में 44% और बढ़ सकता है. ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (TSMC) की AI से जुड़ी बिक्री में बढ़ोतरी और OpenAI के नए 157 अरब डॉलर के वैल्युएशन ने भी एनवीडिया की स्थिति को मजबूत किया है.