Ola Electric का बैकलॉग विवाद: 40 फीसदी पेंडिंग रजिस्ट्रेशन क्लीयर, मार्च तक पूरी तरह समाधान का दावा

Ola Electric ने फरवरी में 25,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने का दावा किया, लेकिन Vahan पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के आंकड़े काफी कम दिखे. इस अंतर को लेकर सवाल उठे हैं, लेकिन कंपनी ने इसका कारण बताया है. जानिए पूरी अपडेट.

ओला की मुश्किलें बढ़ीं Image Credit: Omar Marques/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

Ola Electric February Sales Report: इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने अपने बिक्री और रजिस्ट्रेशन से जुड़ी विसंगतियों को लेकर सफाई दी है. कंपनी ने कहा कि फरवरी में हुए बैकलॉग का 40 फीसदी निपटा लिया गया है और मार्च के अंत तक बचे सभी लंबित रजिस्ट्रेशन पूरे कर लिए जाएंगे. Ola ने यह भी दावा किया कि बिक्री मजबूत बनी हुई है और कंपनी पारदर्शिता के साथ ग्राहकों की सेवा पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

बैकलॉग क्यों हुआ, कंपनी ने क्या कहा?

समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से Ola Electric ने बताया कि फरवरी में कंपनी ने 25,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे, लेकिन सरकारी Vahan पोर्टल पर मात्र 8,651 स्कूटर ही रजिस्टर्ड दिखाए गए. 20 मार्च तक यह आंकड़ा 11781 तक पहुंचा, जिससे रजिस्ट्रेशन में भारी अंतर दिखा. कंपनी के मुताबिक, यह अंतर व्हीकल रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी संभालने वाले वेंडर्स के साथ चल रही बातचीत के कारण हुआ. Ola Electric ने कहा कि वेंडर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट रीनेगोशिएशन के चलते फरवरी में पंजीकरण प्रक्रिया प्रभावित हुई, लेकिन अब इसे तेजी से ठीक किया जा रहा है.

Ola Electric ने कहा कि वह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को तेज कर रही है और रोजाना औसतन पिछले तीन महीनों की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा रजिस्ट्रेशन कर रही है. कंपनी का लक्ष्य है कि मार्च 2025 के अंत तक सभी लंबित रजिस्ट्रेशन को पूरा कर दिया जाए.Ola Electric ने यह भी कहा कि वह अपने ग्राहकों को पारदर्शी और विश्वसनीय सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है और जल्द ही यह अस्थायी रुकावट पूरी तरह खत्म हो जाएगी.

‘जानबूझकर गलत जानकारी फैलाई गई’ – Ola Electric

कंपनी ने इस विवाद पर कहा कि यह केवल एक अस्थायी पंजीकरण बैकलॉग का मामला था, लेकिन इसे कुछ लोगों ने जानबूझकर गलत जानकारी और भ्रामक प्रचार के जरिए विवादित बनाने की कोशिश की. कंपनी ने आरोप लगाया कि जब उसने अपने दो प्रमुख वेंडर्स – Rosmerta Digital Services Pvt Ltd और Shimnit India Pvt Ltd के साथ करार को रद्द किया और नए सिरे से लागत में कटौती व रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बेहतर बनाने की रणनीति अपनाई, तो कुछ लोग इस निर्णय को लेकर गलतफहमी और गैरजरूरी जांच को बढ़ावा देने में लग गए.

यह भी पढ़ें: Ola Electric: 46 रुपये के All Time Low से 15 फीसदी तेजी का करंट, क्यों इतनी उछल-कूद मचा रहा शेयर?

चार राज्यों से नोटिस, Ola ने दिया जवाब

भारी उद्योग मंत्रालय और सड़क परिवहन मंत्रालय ने Ola Electric से रजिस्ट्रेशन डेटा और बिक्री में अंतर को लेकर सफाई मांगी है. कंपनी ने कहा कि वह इन चिंताओं का जवाब दे रही है और जल्द ही स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी. Ola Electric ने पुष्टि की कि उसे चार राज्यों में कुछ स्टोर्स के ट्रेड सर्टिफिकेट को लेकर नोटिस मिला है. कंपनी ने कहा कि वह इस मुद्दे का जवाब देने और आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन करने की प्रक्रिया में है.