मात्र 50 लाख में खोलें JIO का पेट्रोल पंप, डेली 20 हजार की कमाई पर इतना बेचना होगा ऑयल
रिलायंस जिओ पेट्रोल पंप खोलने का मौका दे रहा है, जिसमें करीब 50 लाख रुपये का खर्च आता है. हर दिन लगभग 5000 लीटर बिक्री पर 20,000 रुपये तक की कमाई हो सकती है, यानी महीने में 6 लाख रुपये तक की आमदनी संभव है.

Jio Petrol Investment and Profit: अगर आप पेट्रोल पंप खोलने की सोच रहे हैं तो रिलायंस जिओ आपके लिए एक सुनहरा मौका दे रहा है. इसका पेट्रोल पंप खोलने में अन्य कंपनियों की तुलना में कम खर्च आता है और अच्छा-खासा मुनाफा भी कमाया जा सकता है. इसके बारे में सेबी के रिसर्च एनालिस्ट ए के मंधान ने अपने एक्स अकाउंट पर एक जानकारी साझा की है, जिसमें उन्होंने पेट्रोल पंप खोलने से लेकर उसे चलाने तक के खर्च की जानकारी दी है. तो आइए जानते हैं कि मंधान के अनुसार जिओ पेट्रोल पंप खोलने में कितना खर्च आता है और कितना मुनाफा कमाया जा सकता है.
कितना खर्च आएगा?
अगर आप जिओ का पेट्रोल पंप खोलने का प्लान कर रहे हैं, तो इसके लिए कुल मिलाकर लगभग 50 लाख रुपये तक का खर्च आएगा. इसमें फ्रेंचाइजी फीस और अन्य निवेश शामिल हैं. हालांकि, इसमें जमीन की कीमत शामिल नहीं है. लेकिन अगर जमीन लीज पर ली गई है तो इसका खर्च शामिल है.
कैसे करें आवेदन
आपको जिओ की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jiobp.com पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन के बाद आपको जिओ टीम की ओर से अप्रूवल का इंतजार करना होगा. एक बार जब कंपनी मंजूरी दे देती है, तो साइट विजिट और अंतिम स्वीकृति की प्रक्रिया शुरू होती है.
ये भी पढ़ें- गूगल ने सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, एंड्रॉइड, पिक्सेल फोन और क्रोम यूनिट में हुई छंटनी
कितना मुनाफा हो सकता है?
मंधान के अनुसार मुनाफा आपकी सेल्स पर निर्भर करता है. उदाहरण के तौर पर यदि पेट्रोल पर प्रति लीटर 3 रुपये और डीजल पर 2.5 रुपये का लाभ मिलता है और आप प्रतिदिन कुल 5,000 लीटर तेल बेचते हैं, तो आप रोज़ाना लगभग 20,000 रुपये कमा सकते हैं. इस हिसाब से मासिक आमदनी 6 लाख रुपये तक हो सकती है.
इतने होंगे अन्य खर्च ?
पेट्रोल पंप चलाने में प्रतिमाह लगभग 2 लाख रुपये का खर्च आ सकता है, जिसमें बिजली का बिल, कर्मचारियों की सैलरी और लेबर कॉस्ट शामिल है. अगर जमीन लीज पर ली गई है तो उसका किराया भी इसे शामिल है. अन्य छोटे-मोटे खर्च मिलाकर कुल मासिक खर्च करीब 2 लाख रुपये तक हो सकता है.
क्या है रिस्क?
पेट्रोल पंप से कितना मुनाफा होगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितना तेल बेचते हैं. अधिक बिक्री तभी संभव है जब आपके पेट्रोल पंप के आसपास कोई अन्य पंप न हो या आपका पंप प्राइम लोकेशन पर स्थित हो, जैसे कि हाईवे या शहर की मुख्य सड़क पर.
नोट- स्टोरी में दी गई जानकारी सेबी के रिसर्च एनालिस्ट ए के मंधान द्वारा दी गई डिटेल के अनुसार दी गई है. ज्यादा और सटीक जानकारी के लिए आपको जिओ की वेबसाइट पर जाकर संपर्क करना चाहिए.
Latest Stories

गुरुग्राम की सबसे अमीर गली, जो Zomato, Mamaearth के फाउंडरों का है ठिकाना

दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु, देश के तीन मेट्रो सिटी में खुलेंगे इन्वेस्ट UP के दफ्तर; किए जाएंगे ये काम

जेंडर बदलवाने में कितना खर्च होता है पैसा, क्या हर कोई कर सकता है ऐसा; जानें क्या है नियम
