OpenAI की मुश्किलें बढ़ी…लगातार दो बड़े अधिकारी ने कंपनी छोड़ Google ज्वाइन किया

मीरा मुराती के बाद अब एक और Open AI के कार्यकारी ने कंपनी छोड़ दिया है. इनका नाम टिम ब्रूक्स है. टिम ब्रूक्स ओपनएआई के एक प्रमुख व्यक्ति थे. टिम ब्रूक्स ने Openai को छोड़कर Google के डीपमाइंड में शामिल हो रहे हैं.

ओपनएआई Image Credit: OPEN AI

OpenAI की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल मीरा मुराती के बाद अब एक और OpenAI के कार्यकारी ने कंपनी छोड़ दिया है. इनका नाम टिम ब्रूक्स है. टिम ब्रूक्स ओपनएआई के एक प्रमुख व्यक्ति थे. ऐसे में OpenAI के लिए यह एक बड़ा झटका है. टिम ब्रूक्स ने OpenAI को छोड़कर Google के डीपमाइंड में शामिल हो रहे हैं.

Google DeepMind में वे वीडियो जनरेशन तकनीक और “विश्व सिम्युलेटर” तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. ब्रूक्स ने इस बात की जानकारी अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी. साथ ही कंपनी का धन्यवाद भी किया. डीपमाइंड के सीईओ डेमिस हसाबिस ने ब्रूक्स का स्वागत किया और कहा कि उनकी भूमिका “विश्व सिम्युलेटर के सपने” को हकीकत बनाने में मदद करेगी.

ये है पूरा लेखा जोखा

ओपनएआई में ब्रूक्स ने विलियम पीबल्स के साथ मिलकर “सोरा” नामक एक वीडियो जनरेशन सिस्टम को तैयार कर रहे थे. सोरा एक एआई मॉडल है जिसे वीडियो बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. सोरा को फरवरी 2023 में पेश किया गया था. इसमें कई तकनीकी गड़बड़ी थी. धीमी प्रोसेसिंग स्पीड के चलते 1 मिनट की वीडियो क्लिप बनाने में 10 मिनट से अधिक समय लगता था.

टिम ब्रूक्स एक प्रतिभाशाली रिसर्चर हैं. वे इससे पहले OpenAI में सोरा वीडियो जनरेटर का काम देख रहे थे. अब वे Google DeepMind में शामिल होने जा रहे हैं. डीपमाइंड में, वे वीडियो जनरेशन और वर्ल्ड सिमुलेटर पर काम करेंगे. इसमें गेम, मूवी और एआई कगे अलग-अलग इस्तेमाल के लिए इंटरैक्टिव वर्चुअल एनवायरमेंट बनाने की काबिलियत है.

मस्क V/S OpenAI

OpenAI लगातार मुश्किलों का सामना कर रही है. दरअसल OpenAI ने कानूनी लड़ाई में एलन मस्क पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. यह कानूनी लड़ाई ऐसे समय में चल रही है, जब कंपनी पहले ही कई मुश्किलों से घिरी हुई है. OpenAI के खिलाफ अपना पहला मुकदमा वापस लेने के लगभग दो महीने बाद मस्क ने अगस्त में एक शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही इसमें दावा किया गया कि सह-संस्थापक सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन ने उन्हें स्टार्टअप में निवेश करने के लिए प्रेरित किया था. बाद में मस्क को धोखा दे दिया गया.