कोलकाता में ऑरेंज अलर्ट, KKR vs RCB का मैच धुलेगा या होगा धमाल?

IPL 2025 के पहले मुकाबले में KKR और RCB आमने-सामने होंगे, लेकिन कोलकाता में भारी बारिश के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है . क्या बारिश मैच में खलल डालेगी, या फैंस को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा?

IPL 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडेन गार्डन में खेला जाएगा.

IPL 2025 Kolkata weather report: IPL 2025 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबला होना है. लेकिन मौसम ने फैंस को चिंता में डाल दिया है. शुक्रवार को हुई भारी बारिश के कारण प्रैक्टिस सेशन रद्द करना पड़ा, जिसके बाद मौसम विभाग (IMD) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कोलकाता में फिलहाल सूरज चमक रहा है, लेकिन IMD ने 22 मार्च को ऑरेंज अलर्ट और 23 मार्च को येलो अलर्ट जारी किया है.इसका मतलब है कि बारिश और तूफान का खतरा अभी भी बरकरार है, जिससे मैच का होना या ना होना अभी भी अनिश्चित है .

ईडन गार्डन पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन का ग्राउंड हमेशा से हाई-स्कोरिंग रहा है. यहां पंजाब किंग्स ने 262 रन का पीछा कर टी20 इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया था. 93 मैचों में से 55 बार चेज करने वाली टीम जीती है. अगर बारिश नहीं होती है, तो दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- IPL में पैसों की बारिश, विज्ञापनों से होगी 4500 करोड़ रुपए की कमाई, रेस में 32 कंपनियां

टीमों की स्थिति

KKR तीन बार IPL का खिताब जीत चुकी है, जबकि RCB अब तक ट्रॉफी से दूर है . दोनों टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और फैंस को एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद है.अब देखना होगा कि मौसम फैंस को निराश करता है या ईडन गार्डन में एक धमाकेदार मैच होता है . मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होनी है . लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें.

ये भी पढ़ें- IPL से पहले 700 गेमिंग कंपनियों पर एक्शन, 2000 बैंक और 392 UPI अकाउंट सीज