करोड़ों की मालकिन फिर भी पुरानी कार, पुराने कपड़े और राशन में करती है बचत, जानें वजह

अक्सर हम करोड़पतियों की लग्जरी जीवनशैली से काफी प्रभावित रहते हैं. हमें ऐसा लगता है कि जो करोड़पति होते हैं, वे तेजी से बदलते फैशन, वायरल ट्रेंड्स और ग्लैमर की दुनिया के सितारे होते हैं. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके पास अथाह पैसे होने के बावजूद सेकेंड हैंड गाड़ी से घूमते हैं, पुराने कपड़े पहनते हैं.

मिसाल हैं शांग सावेद्रा और एनी कोल Image Credit: social media

अक्सर हम करोड़पति की लग्जीरियस जीवनशैली से काफी प्रभावित रहते हैं. हमें ऐसा लगता है कि जो करोड़पति होते हैं, वे तेजी से बदलते फैशन, वायरल ट्रेंड्स और ग्लैमर की दुनिया के सितारे होते हैं और लगेगा भी क्यों नहीं, हम जो उनकी महंगी गाड़ी, उनके ब्रांडेड कपड़े और चमक-धमक वाली जीवनशैली देखते हैं. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके पास अथाह पैसे होने के बावजूद सेकेंड हैंड गाड़ी से घूमते हैं, पुराने कपड़े पहनते हैं, मतलब उनकी जीवनशैली सादा जीवन वाली है. दरअसल, फॉर्च्यून को दिए एक साक्षात्कार में कुछ करोड़पति लोगों ने बताया कि वे पुराने कपड़े पहनते हैं और पुरानी गाड़ी से चलते हैं. उन्होंने बताया कि वे उन सभी ग्लैमरस चीजों से दूर रहते हैं. उनका कहना है कि वे ऐसा इसलिए करते हैं ताकि अपना भविष्य सुरक्षित कर सकें.

मिसाल हैं शांग सावेद्रा

फॉर्च्यून को दिए एक इंटरव्यू में 39 साल की शांग सावेद्रा, जो पेशे से लेखिका और उद्यमी हैं. उन्होंने बताया कि वे अपनी मल्टी-मिलियन डॉलर की नेटवर्थ के बावजूद सादा जीवन जीती हैं. उन्होंने बताया कि वे किराए के घर में रहती हैं, उनके पास एक सेकेंड-हैंड कार है और वे ग्रॉसरी की खरीदारी अल्दी जैसे सस्ते सुपरमार्केट से करती हैं. उन्होंने कहा कि उनके बच्चे बेहद साधारण और कम कीमत वाले कपड़े पहनते हैं, जबकि उनके खिलौने फेसबुक मार्केटप्लेस से खरीदे जाते हैं. उनका कहना है कि वह अपने पैसे की बचत बच्चों की शिक्षा और रियल एस्टेट निवेश में करती हैं. सावेद्रा की कम खर्च की आदतें फेस्टिवल सीजन में भी बनी रहती हैं. वे बताती हैं कि फेस्टिवल में उनके खर्च केवल परोपकारी उपहार देने के कारण थोड़े बढ़ जाते हैं.

इसे भी पढ़ें- हार्वर्ड-कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में कितनी है फीस, जानें पूरी पढ़ाई पर कितना आता है खर्च

जब उनसे ग्लैमर और विलासिता से जुड़े सवाल पूछे गए, तो उन्होंने कहा, “मैं अभी भी विलासिता की वस्तुओं और अनुभवों से आकर्षित होती हूं और कभी-कभी हम एक फैंसी डेट नाइट का आनंद भी लेते है.”

वहीं एनी कोल

वहीं 36 साल की एनी कोल, जो पेशे से रिसर्चर और पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर हैं, बताती हैं कि उन्होंने अपनी सादी जीवनशैली की बदौलत 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति बनाई है. एनी का कहना है कि उनका हर महीने का खर्च केवल 4,000 डॉलर है. पैसे बचाने के लिए उन्होंने अपनी कार बेच दी और अब घर पर बैच में खाना बनाती हैं. साल में तीन बार गुडविल से कपड़े खरीदती हैं. पिछली बार उन्होंने एक साल पहले उपहार कार्ड से कपड़े खरीदे थे. वे बताती है कि छुट्टियों का खर्च वह अपनी पुरानी नौकरी से जमा किए गए एयर माइल्स से पूरा करती हैं.