सैलरी छोड़िए… इस बॉस ने अपने स्टाफ को 34 करोड़ के शेयर्स ही कर डाले गिफ्ट

संजय शाह ने अपने पर्सनल होल्डिंग से तकरीबन 34 करोड़ रुपये की कीमत के 1,75,000 इक्विटी शेयर 650 कर्मचारियों और स्टाफ को गिफ्ट में देने का फैसला किया है. इनमें प्रूडेंट और उसकी पूरी ओनरशिप वाली सब्सिडियरी कंपनियों के कर्मचारी साथ ही शाह के पर्सनल स्टाफ और ड्राइवर भी शामिल हैं.

गिफ्ट में दे डाले कंपनी के शेयर्स Image Credit: Money 9

Sanjay Shah Gift Shares: प्रूडेंट कॉर्पोरेट एडवाइजरी सर्विसेज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय शाह आजकल सुर्खियों में है. दरअसल, संजय शाह ने अपने पर्सनल होल्डिंग से तकरीबन 34 करोड़ रुपये की कीमत के 1,75,000 इक्विटी शेयर 650 कर्मचारियों और स्टाफ को गिफ्ट में देने का फैसला किया है. इनमें प्रूडेंट और उसकी पूरी ओनरशिप वाली सब्सिडियरी कंपनियों के कर्मचारी साथ ही शाह के पर्सनल स्टाफ और ड्राइवर भी शामिल हैं. संजय शाह ने इसमें कोई शर्तें या रिटेंशन क्लॉज नहीं दिया हैं.

क्यों गिफ्ट करने जा रहे है शेयर

संजय शाह ने इस बारे में कहा है कि यह केवल शेयर ट्रांसफर नहीं है. यह उन सभी का दिल से धन्यवाद है जिन्होंने मेरे साथ खड़े रहकर सिर्फ कर्मचारियों की तरह नहीं बल्कि इस यात्रा के साथी के रूप में साथ दिया. उन्होने आगे कहा कि उनकी चुपचाप की गई मेहनत, निष्ठा और विश्वास कंपनी की सफलता की नींव रही है. कंपनी को पूरी उम्मीद है कि हम एक साथ मिलकर भविष्य में शानदार चीजें बनाएंगे.

ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित

कौन है संजय शाह

संजय शाह एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. साथ ही प्रूडेंट ग्रुप के संस्थापक हैं. साल 2000 उन्होंने में प्रूडेंट की स्थापना की थी. इसके पहले वे अलग अलग इंडस्ट्री में अनुभव हासिल कर चुके थे. पिछले दो दशकों में उन्होंने प्रूडेंट ग्रुप को कई महत्वपूर्ण मील के पत्थर तक पहुंचाया और इसे भारत के प्रमुख वित्तीय सर्विसेज ग्रुप में से एक बना दिया. उन्होंने पहले ही यह देख लिया था कि टेक्नोलॉजी को वित्तीय सर्विसेज और म्यूचुअल फंड सेक्टर में विकास को गति देने के लिए कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है.

क्या करती हैं कंपनी

प्रूडेंट कॉर्पोरेट एडवाइजरी सर्विसेज लिमिटेड 2003 में स्थापित हुई थी. यह रिटेल वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज प्रदान करती है. कंपनी म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट, जीवन और सामान्य बीमा, स्टॉक ब्रोकिंग सेवाएं, एसआईपी के साथ बीमा, गोल्ड अक्यूमुलेशन प्लान, एसेट अलोकेशन, और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स प्रदान करती है. यह एक विविध वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी है. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों पर निवेश और वित्तीय प्रोडक्शन के वितरण के लिए तकनीकी-आधारित प्लेटफॉर्म्स प्रदान करती है. इसके सहायक कंपनियां प्रूटेक फाइनेंशियल सर्विसेज और प्रूडेंट ब्रोकिंग सर्विसेज हैं.

ये भी पढ़े: NPS vs UPS: अगर आप भी है सरकारी कर्मचारी, इतना निवेश करने पर मिलेगी 1 लाख रुपए की पेंशन