OYO में 550 करोड़ रुपये निवेश करेंगे रितेश अग्रवाल, कंपनी में बढ़ जाएगी इतनी हिस्सेदारी

मौजूदा दो बाय के साथ ओयो में अग्रवाल की शेयरहोल्डिंग 30 फीसदी से बढ़कर 32 फीसदी हो जाएगी. ओयो ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 158 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया, जो पहली तिमाही में 132 करोड़ रुपये था.

रितेश अग्रवाल कर रहे हैं निवेश की प्लानिंग. Image Credit: Getty image/OYO

ओयो के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की प्लानिंग पर काम कर रहे हैं. इसके लिए रितेश अग्रवाल 42.60 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 550 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने वाले हैं. यह अगस्त 2024 में उनकी पिछली खरीद से 45 फीसदी के प्रीमियम के आसपास है. अग्रवाल ने ओयो के 175 मिलियन डॉलर के पिछले फंडिंग राउंड का नेतृत्व किया था. उन्होंने 100 मिलियन डॉलर के शेयर खरीदे.

इनक्रेड वेल्थ, जेएंडए पार्टनर्स – मैनकाइंड फार्मा प्रमोटर्स का फैमिली ऑफिस, एएसके फाइनेंशियल होल्डिंग्स और निवेशक आशीष कचोलिया जैसे कई फैमिली ऑफिस और निजी निवेशकों ने फंडिंग राउंड में हिस्सा लिया था.

बढ़ जाएगी शेयरहोल्डिंग

मौजूदा दो खरीदारी के साथ ओयो में अग्रवाल की शेयरहोल्डिंग 30 फीसदी से बढ़कर 32 फीसदी हो जाएगी. ईटी रिपोर्ट में बताया गया है कि इस खरीद के पीछे का उद्देश्य कंपनी के ग्लोबल विस्तार (अधिग्रहण सहित) और एडवांस्ड बिजनेस प्लान को सपोर्ट करना है. हाल ही में ओयो ने ब्लैकस्टोन रियल एस्टेट से 525 मिलियन डॉलर में G6 हॉस्पिटैलिटी के अधिग्रहण की घोषणा की है, जो पूरी तरह से कैश ट्रांजेक्शन है. G6 हॉस्पिटैलिटी, मोटल 6 और स्टूडियो 6 ब्रांड की इकोनॉमी लॉजिंग फ्रेंचाइजर और पैरेंट कंपनी है.

ओयो का वित्तीय प्रदर्शन

ओयो ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 158 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया, जो पहली तिमाही में 132 करोड़ रुपये था. इससे वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 291 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान अवधि में 91 करोड़ रुपये का नेट लॉस था.

अगस्त की शुरुआत में एक इंटरनल एम्पलाई टाउनहॉल में अग्रवाल ने कहा था कि ओयो को उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष 2025 में वित्तीय वर्ष 2024 के मुकाबले टैक्स के बाद उसका मुनाफा तीन गुना बढ़कर 700 करोड़ रुपये हो जाएगा.