अविवाहित कपल को अब नहीं मिलेगा Oyo में कमरा ! यूपी के इस शहर से शुरुआत

OYO ने एक नई चेक-इन पॉलिसी बनाई है, जिससे अविवाहित जोड़ों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इसकी शुरुआत मेरठ से हुई है और धीरे-धीरे पूरे देश में लागू की जाएगी. कंपनी पूरे भारत में अपनी होटल चेन के लिए जानी जाती है और लोग सफर के दौरान इसमें ठहरते हैं.

अविवाहित कपल की OYO में एंट्री बंद Image Credit: tv9 bharatvarsh

भारत में OYO की चर्चा हमेशा होती रहती है. कंपनी अपने यूनिक होटलों के लिए जानी जाती है. इसके होटलों में हर साल लाखों लोग रुकते हैं. सफर करने वाले, परीक्षा देने वाले छात्र और धार्मिक टूर पर जाने वाले लोग इसके होटलों में सबसे ज्यादा ठहरते हैं. एक टीवी शो में बात करते हुए OYO के सीईओ रितेश अग्रवाल ने कहा था कि उनके होटलों में सबसे ज्यादा धार्मिक यात्राओं पर निकले लोग रुकते हैं. हालांकि, अब OYO ने एक नई चेक-इन पॉलिसी बनाई है, जिससे नए साल में अविवाहित कपल के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं.

OYO न्यू चेक-इन पॉलिसी

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रैवल बुकिंग की दिग्गज कंपनी OYO ने मेरठ से अपने पार्टनर होटलों के लिए एक नई चेक-इन पॉलिसी शुरू की है. इस साल से प्रभावी दिशा-निर्देश के अनुसार, अविवाहित कपल्स को अब चेक-इन करने की अनुमति नहीं होगी. इस नई पॉलिसी के मुताबिक, सभी कपल्स को चेक-इन के समय अपने रिश्ते के लिए वैलिड प्रूफ दिखाने को कहा जाएगा, जिसमें ऑनलाइन बुकिंग भी शामिल है.

OYO ने अपने पार्टनर होटलों को स्थानीय स्तर पर सामाजिक मुद्दों से तालमेल बिठाते हुए, अपने विवेक के आधार पर कपल बुकिंग को नकारने का अधिकार दिया है. OYO ने मेरठ में अपने पार्टनर होटलों को तत्काल प्रभाव से यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, जमीनी स्तर पर फीडबैक के आधार पर कंपनी इसे और शहरों में आगे बढ़ाएगी.

यह भी पढ़ें: Standard Glass Lining IPO: ओपनिंग से एक दिन पहले ग्रे मार्केट में कमाल कर रहा 410 करोड़ का ये आईपीओ, जानें कितना है GMP

क्या कहना है कंपनी का

OYO नॉर्थ इंडिया रीजन हेड पावस शर्मा ने पीटीआई को बताया कि OYO सेफ और जिम्मेदार हॉस्पिटैलिटी प्रैक्टिस को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. जबकि हम व्यक्तिगत स्वतंत्रता और पर्सनल लिबर्टी का सम्मान करते हैं, साथ ही लॉ इनफोर्समेंट और सिविल सोसायटी ग्रुप की बात सुनने और उनके साथ काम करने की अपनी जिम्मेदारी को भी पहचानते हैं, जहां हम काम करते हैं.

कंपनी ने कहा कि यह पहल पुरानी धारणा को बदलने और खुद को परिवारों, छात्रों, बिजनेस, धार्मिक और सोलो ट्रैवलर्स के लिए सुरक्षित अनुभव प्रदान करने वाले ब्रांड के रूप में पेश करने के OYO के कार्यक्रम का एक हिस्सा है.