OYO Q3 Result: ओयो के मुनाफे में छह गुना की तेजी, क्या है इसके पीछे की वजह?

OYO ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में ₹166 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में हुए मुनाफे से लगभग छह गुना ज्यादा है. कंपनी का रेवेन्यू 31% बढ़कर 1,695 करोड़ रुपये हो गया है और EBITDA 22% बढ़कर ₹249 करोड़ हो गया है.

OYO ने दर्ज किया ₹166 करोड़ का मुनाफा Image Credit: tv9 bharatvarsh

OYO Profit: ट्रैवल टेक स्टार्टअप OYO ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में ₹166 करोड़ का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) दर्ज किया है. यह पिछले साल की समान तिमाही में हुए ₹25 करोड़ के मुनाफे से लगभग छह गुना ज्यादा है.

कमाई और ग्रोथ  

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का तिमाही रेवेन्यू 1,695 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो पिछले साल के ₹1,296 करोड़ की तुलना में 31% की वृद्धि को दर्शाता है. OYO ने ₹249 करोड़ का कंसॉलिडेटेड EBITDA दर्ज किया है, जो पिछले साल के ₹205 करोड़ की तुलना में 22% अधिक है. इसके अलावा ग्रॉस बुकिंग वैल्यू (GBV) भी ₹3,341 करोड़ हो गई, जो Q3 FY24 के ₹2,510 करोड़ से 33% अधिक है.  

OYO का पहले 9 महीनों में 457 करोड़ का मुनाफा  

OYO ने वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीनों में ₹457 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में ₹111 करोड़ का घाटा हुआ था. रिपोर्ट के अनुसार, ग्रोथ के पीछे कई मुख्य वजहें हो सकती है:  

एक सूत्र ने PTI को बताया कि, “OYO ने यह साबित किया कि वह प्रॉफिटेबल तरीके से काम कर सकती है, लेकिन अब तक टॉपलाइन ग्रोथ पर सवाल बने हुए थे. ताजा नतीजों से साफ है कि कंपनी का रेवेन्यू बढ़ाने पर दिया गया जोर असर दिखा रहा है.”  

Moody’s ने OYO की रेटिंग अपग्रेड की

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी Moody’s ने OYO की क्रेडिट रेटिंग B3 से बढ़ाकर B2 कर दी है और इसे स्थिर दृष्टिकोण पर रखा है.Moody’s का अनुमान है कि OYO का EBITDA वित्त वर्ष 2025-26 में 20 करोड़ डॉलर तक पहुंच सकता है.