श्रीनगर के लिए बुक कराया है टिकट, फ्री में होगा कैंसिल, एयरलाइन कंपनियों ने दी राहत
पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्रीनगर से आने-जाने वाले यात्रियों को राहत देते हुए इंडिगो, एयर इंडिया और ईजमाईट्रिप ने टिकट रद्द करने पर पूरी धनराशि वापसी और मुफ्त री-शेड्यूल की सुविधा की घोषणा की है. दोनों एयरलाइन्स श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए विशेष उड़ानें भी संचालित कर रही हैं. ईजमाईट्रिप ने 30 अप्रैल तक की यात्रा के लिए बुकिंग्स पर रद्द पर छूट दी है.

Flight Cancellation: पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद देश की प्रमुख एयरलाइन्स और ट्रैवल कंपनियों ने श्रीनगर से यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत देने के लिए बडे कदम उठाए हैं. इंडिगो, एयर इंडिया और ईजमाईट्रिप जैसी कंपनियों ने टिकट रद्द करने पर पूरी धनराशि वापस करने, मुफ्त टिकट रिसिड्यूल करने की सुविधा और श्रीनगर के लिए विशेष उड़ानों के संचालन की घोषणा की है.
ईजमाईट्रिप ने दी यह सुविधा
ट्रैवल पोर्टल ईजमाईट्रिप ने घोषणा की है कि 22 अप्रैल या उससे पहले की गई सभी बुकिंग्स, जो 30 अप्रैल तक की यात्राओं के लिए हैं, उन्हें बिना किसी शुल्क के रद्द या बदला जा सकता है. कंपनी के संस्थापक निशांत पिट्टी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि हम श्रीनगर में चल रही स्थिति को समझते हैं और यात्रियों की सुविधा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने यह भी कहा कि एयरलाइन्स और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय बनाए रखा जा रहा है.
इंडिगो और एयर इंडिया ने चलाईं विशेष उड़ानें
एयरलाइन्स कंपनी इंडिगो ने घोषणा की है कि वह दिल्ली और मुंबई से श्रीनगर के लिए दो अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी, ताकि वहां से बाहर निकलने वाले यात्रियों को सहायता मिल सके. एयर इंडिया ने भी श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो विशेष उड़ानें शुरू कीं, जो क्रमशः सुबह 11:30 बजे और दोपहर 12 बजे रवाना हुईं. दोनों एयरलाइन्स ने 30 अप्रैल तक की यात्राओं के लिए मुफ्त रद्द करने और रिसिड्यूल की सुविधा भी दी है.
15,000 से अधिक टिकटों के रद्द के अनुरोध
सूत्रों के अनुसार, हमले के बाद से एयरलाइन्स को श्रीनगर के लिए लगभग 15,000 टिकटों को रद्द करने या रिसिड्यूल करने के अनुरोध प्राप्त हुए हैं. इसके अतिरिक्त, डीजीसीए ने एयरलाइन्स से श्रीनगर के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाने और यात्रियों को अधिक लचीलापन देने का अनुरोध किया है.
यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर
- इंडिगो: +91 124 4973838 / +91 124 6173838
- एयर इंडिया: आधिकारिक वेबसाइट या कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करें
यह भी पढ़ें: 15 हजार यात्रियों ने कैंसिल या रीशेड्यूल किए श्रीनगर के फ्लाइट टिकट, पहलगाम में हमला प्रभावित करेगा टूरिज्म
किराए में बढ़ोतरी पर रोक
सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि श्रीनगर से अतिरिक्त उड़ानें संचालित की जाएंगी. बुधवार को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच कुल 20 उड़ानों में 3,337 यात्रियों ने श्रीनगर से उड़ान भरी. इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट अपनी सामान्य निर्धारित सेवाओं के अतिरिक्त कुल सात विशेष उड़ानें संचालित कर रही हैं.
नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने बुधवार को कहा कि एयरलाइन कंपनियों को किराए में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी से बचने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं. किराए की निगरानी की जा रही है और इसे उचित स्तर पर बनाए रखा गया है.
26 लोगों की मौत
मंगलवार को आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाया और उन पर हमला कर दिया. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया और अधिकारियों के साथ बैठकें कीं. उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. इस बीच सुरक्षा एजेंसियों ने संदिग्ध आतंकवादियों के स्केच जारी कर दिए हैं.
Latest Stories

इंटेल करने जा रही छंटनी, 20 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी

Gold Rate : सोना हुआ धड़ाम! ऑल टाइम हाई से एक दिन में इतना गिर गया दाम, चांदी ने लगाई छलांग

INR vs USD: डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ रुपया, एक दिन में 25 पैसे फिसला, अब कीमत सिर्फ इतनी!
