मिनी स्विट्जरलैंड है पहलगाम, दुनिया को देता है पश्मीना शॉल, 2100 मीटर की ऊंचाई पर बसा यह स्वर्ग
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 मार्च को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. यह हमला खूबसूरत बैसारन घाटी में हुआ, जिसे 'मिनी स्विट्जरलैंड' भी कहा जाता है. पहलगाम अपनी बर्फबारी, देवदार के जंगल, एडवेंचर एक्टिविटीज और गुज्जर-बकरवाल समुदाय के चलते सैलानियों का आकर्षण बना रहता है.
Pahalgam attack Baisaran Valley: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 मार्च को हुए आतंकवादी हमले में 26 की मौत हो गई है. यह हमला अनंतनाग जिले की बैसारन घाटी में हुआ है. इस जगह को मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. यह जगह इतनी खूबसूरत है कि यहां पर कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. जिसमें कश्मीर की कली , आरज़ू , जब जब फूल खिले, कभी-कभी, सिलसिला, सत्ते पे सत्ता, रोटी और बेताब शामिल है. जिला मुख्यालय से मात्र पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह जगह सैलानी घोड़े की सवारी, जिपलाइनिंग, जोरबिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी करने आते हैं. इसके अलावा यहां पर कैंपिंग भी होती है.
वैली ऑफ शेफर्ड के नाम से मशहूर
पहलगाम घाटी को वैली ऑफ शेफर्ड के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यहां ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों पर स्थित झीलों के किनारे गुज्जर-बकरवाल समुदाय रहता है. ये लोग अप्रैल-मई के सीजन में ऊपर चले जाते हैं और अक्टूबर में नीचे लौटते हैं. यहां पर भेड़ पालन का चलन ज्यादा है. इन्हीं भेड़ों के ऊन से विश्वप्रसिद्ध पश्मीना के शॉल बनते हैं. ये शॉल पूरी दुनिया में मशहूर हैं और इनकी कीमत 20 हजार रुपये से शुरू होकर लाखों रुपये तक जाती है.
बर्फ और घने जंगल आकर्षण का केंद्र
पहलगाम से मात्र 12 किलोमीटर पर स्थित आड़ु वैली है. यह समुद्र तल से 2400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यहां हमेशा बर्फबारी होती रहती है. इसके अलावा देवदार के घने जंगल कैंपिंग के लिए बेस्ट हैं. इसके अलावा जंगल में ट्रैकिंग भी लोगों के आकर्षण का केंद्र होती है.
ये भी पढ़ें- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद PM Modi ने बीच में छोड़ा सऊदी अरब का दौरा, आज रात भारत के लिए होंगे रवाना
हमेशा सुहाना होता है मौसम
पहलगाम में छुट्टियां मनाने को बेहतरीन जगहों में से एक है. समुद्र तल से लगभग 2100 मीटर की ऊंचाई पर होने के कारण यहां का मौसम हमेशा ठंडा रहता है. यहां पर बहने वाली लिद्दर नदी में राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग जैसे एडवेंचर किए जाते हैं. यही कारण है कि इस जगह पर बड़ी तादाद में सैलानी हर साल आते हैं. इसके अलावा यहां पर स्थित शेषनाग झील, आड़ू वैली, वेताब वैली, चंदनवाड़ी वैली भी सैलानियों के बीच आकर्षण का केंद्र होती हैं.