क्या रद्दी हो जाएगा आपका पुराना पैन कार्ड, नए के लिए करना होगा ये काम
यहां आपको PAN 2.0 QR Code के बारे में हर जानकारी आसान भाषा में मिलेगी. इसके आलाव नया पैन कार्ड आ रहा है तो पुराने पैन कार्ड के साथ क्या होगा? नए पैन कार्ड में नया क्या होगा? और नए पैन कार्ड के लिए कहां और कैसे अप्लाई करना होगा?
PAN 2.0 की चर्चा जोरों पर है. सरकार इस पर 1435 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है यानी प्रोजेक्ट काफी बड़ा है. नए पैन कार्ड में क्या-क्या होगा इसकी जानकारी आपने अब तक जुटा ली होगी. लेकिन हम आपको बताएंगे कि नया पैन कार्ड कैसे मिलेगा? उसके लिए आपको कैसे और कहां अप्लाई करना होगा? और सबसे जरूरी सवाल नया पैन कार्ड आ रहा है तो पुराने पैन कार्ड का क्या होगा? अगर आप उसे रद्दी समझ कर अपने जरूरी डॉक्यूमेंट से हटाने का सोच रहे हैं तो पहले यहां दी गई जानकारी अच्छे से पढ़ लें.
PAN 2.0: क्या है ये नया प्रोजेक्ट और इसके फायदे?
PAN 2.0 सरकार का नया प्रोजेक्ट है, इसके पूरा होने पर पैन को लेकर देश में नया सिस्टम आ जाएगा. इसका मतलब PAN पूरी तरह से डिजिटाइज हो जाएगा. आपको लग रहा होगा आज भी पैन को लेकर हम लगभग सारी चीजें ऑनलाइन ही करते हैं. लेकिन PAN 2.0 में वाकई सब कुछ ऑनलाइन होगा.
जैसे PAN हो, TAN यानी टैक्स डिडक्शन एंड कलेक्शन अकाउंट नंबर हो और TIN यानी टैक्सपेयर आइडेंटिफिकेशन नंबर. ये तीनों एक ही प्लेटफॉर्म पर आ जाएंगे. पैन तो आम आदमी के काम वाली चीज है, TIN से बिजनेस करने वाले वाकिफ होंगे ही.
इसके बाद पैन से जुड़ी हर सर्विस तेजी से मिलने लगेगी, टैक्सपेयर का डेटा ज्यादा सुरक्षित रहेगा, पैन जुड़ी प्रोसेस का वेटिंग टाइम कम हो जाएगा, पेपर वर्क खत्म होगा, पैन की टेक्नोलॉजी एडवांस होगी.
पैन कार्ड पर QR कोड आ जाएगा, जिसके स्कैन होने पर सारी जानकारी चुटकियों में मिल जाएगी.
पुराने पैन कार्ड का क्या होगा?
इससे पहले हम आपको पुराने कार्ड के बारे में बताए आप पैन नंबर के बारे में जान लीजिए.
- आपके 10 अंकों के PAN नंबर के साथ कोई छेड़खानी नहीं होने जा रही है. पैन नंबर वहीं का वहीं रहेगा.
- सरकार ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि पुराना पैन कार्ड, जिस कार्ड पर PAN नंबर लिखा होता है वह कार्ड भी वैलिड, वैध रहेगा.
तो नए पैन कार्ड की क्या कहानी है?
सरकार आपको ऑप्शन देगी. अगर आप चाहें तो नया पैन कार्ड पोर्टल पर जा कर अपग्रेड करवा सकते हैं. ऐसा करने पर नया पैन कार्ड आपको QR कोड वाली सुविधा के साथ मिलेगा. नए कार्ड पर PAN नंबर वही रहेगा. नंबर नहीं बदलने वाला.
- इस अपग्रेडेशन के लिए सरकार आपसे कोई फीस भी नहीं लेगी.
- नया कार्ड न बनवाने पर आपका पुराना पैन कार्ड वैध रहेगा.
यह भी पढ़ें: UPI पमेंट करने वाले हो जाए सावधान, एक साल में 85 फीसदी बढ़े UPI फ्रॉड के मामले
फिर किसे देनी होगी फीस?
- अगर आप पहली बार पैन कार्ड बनवा रहे हैं या पैन कार्ड में कोई करेक्शन करवाना चाहते हैं तो आपको मौजूदा सिस्टम के हिसाब से जो चार्ज लग रहा है वो देना पड़ेगा.
- अगर आपके पास पहले से पैन कार्ड है और उसे आपको नए सिस्टम के साथ अपग्रेड करना है तो वह फ्री में हो जाएगा.
कैसे मिलेगा नया PAN कार्ड?
पता नहीं. दरअसल सरकार ने इसकी जानकारी नहीं दी है. नया सिस्टम कब लागू होगा, ये प्रोजेक्ट कब खत्म होगा. फिलहाल इंतजार ही करना होगा.