Paytm और इसके CEO विजय शेखर शर्मा को लगा जोरदार झटका! CGST डिपार्टमेंट ने ठोका तगड़ा जुर्माना
पेटीएम और इसके सीईओ विजय शेखर शर्मा के खिलाफ सीजीएसटी विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है. दोनों पर तगड़ा जुर्माना लगाया गया है. उन पर अनियमितता बरतने का आरोप है. हालांकि कंपनी इसके खिलाफ अपील करने की सोच रही है.
Penalty on Paytm and CEO: फिनटेक फर्म पेटीएम और उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी CEO विजय शेखर शर्मा को तगड़ा झटका लगा है. केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) विभाग ने कंपनी की ओर से अपने ग्राहकों को टैक्स इनवॉइस जारी करने में कथित तौर पर ढिलाई बरतने के आरोप में विभाग ने सख्त कार्रवाई की. CGST के दिल्ली नॉर्थ के जॉइंट कमिश्नर ने पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस पर ₹1.19 करोड़ का जुर्माना ठोका, वहीं कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा पर भी ₹59.94 लाख की पेनाल्टी लगाई है.
हालांकि नोएडा स्थित इस फिनटेक कंपनी का कहना है कि वह संयुक्त आयुक्त, सीजीएसटी दिल्ली की ओर से जारी आदेश के खिलाफ अपील दायर करने के सभी विकल्पों का मूल्यांकन कर रही है. कंपनी का यह भी कहना है कि इससे फर्म के संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.
पहले भी लगा था जुर्माना
इससे पहले अक्टूबर 2023 में में भी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फर्म की सहयोगी इकाई, पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नो योर कस्टमर (KYC) मानदंडों के उल्लंघन के लिए 5.39 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था.
यह भी पढ़ें: शांतनु नायडू Tata Motors में बनें GM, जानें इस पोस्ट पर कितनी मिलती है सैलरी
कैसा है वित्तीय प्रदर्शन?
कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर गौर करें तो FY25 की तीसरी तिमाही में यह अपने घाटे को घटाकर 208.3 करोड़ रुपये करने में कामयाब हुई थी, जो Q3FY24 में 219.8 करोड़ रुपये था. वहीं सितंबर तिमाही में कंपनी ने 928.3 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था, जो कि ज़ोमैटो को अपने मूवी और टिकटिंग व्यवसाय की बिक्री से प्रेरित था. नोएडा स्थित कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल की इसी तिमाही के 2,850.5 करोड़ रुपये से 35.9 प्रतिशत घटकर 1,827.8 करोड़ रुपये रह गया. FY25 की दूसरी तिमाही में ये 1,659.5 करोड़ रुपये से 10.1 प्रतिशत बढ़ा है.