Paytm के CEO विजय शेखर शर्मा ने 2.1 करोड़ ESOP छोड़ा, सेबी ने जारी किया था नोटिस

Paytm Vijay Shekhar Sharma: भारतीय नियमों के अनुसार, कंपनी के फैसलों को प्रभावित करने की क्षमता रखने वाले बड़े शेयरधारक ESOP नहीं रख सकते. पेटीएम के शेयरों बुधवार को 2.72 फीसदी की तेजी के साथ 863 रुपये पर क्लोज हुए. रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू म्यूचुअल फंड हाउस ने पेटीएम में अपना भरोसा फिर से जताया है.

विजय शेखर शर्मा ने लिया बड़ा फैसला. Image Credit: Getty image

Paytm Vijay Shekhar Sharma: पेटीएम ने बुधवार 16 अप्रैल को बताया कि फिनटेक दिग्गज के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने दिए गए 21 मिलियन एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्शन को छोड़ दिया है. यह घोषणा मार्केट रेगुलेटरी के शेयर-आधारित कर्मचारी बेनिफिट प्रदान करने के नियमों के उल्लंघन पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के कुछ महीनों बाद की गई है.

पिछले साल अगस्त में सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने निर्धारित किया था कि विजय शेखर शर्मा को 21 मिलियन कर्मचारी स्टॉक ऑप्शन (ESOPs) प्रदान करना शेयर-बेस्ड एम्प्लॉई बेनिफिट्स नियंत्रित करने वाले उसके नियमों का उल्लंघन है.

विजय शेखर ने कम की थी हिस्सेदारी

भारतीय नियमों के अनुसार, कंपनी के फैसलों को प्रभावित करने की क्षमता रखने वाले बड़े शेयरधारक ESOP नहीं रख सकते. शर्मा के पास कंपनी की 2021 की पब्लिक फाइलिंग से एक साल पहले पेटीएम में 14.7 फीसदी हिस्सेदारी थी. ESOP ग्रांट के पात्र बनने के लिए, उन्होंने एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज को 30.97 मिलियन शेयर ट्रांसफर करके अपनी शेयर होल्डिंग को घटाकर 9.1 फीसदी कर लिया था. एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज शर्मा परिवार ट्रस्ट की ओर से काम करती थी.

सेबी ने जारी किया था नोटिस

सेबी ने शर्मा और अन्य बोर्ड सदस्यों को ये नोटिस जारी किए थे, जिन्होंने पेटीएम के नवंबर 2021 के आईपीओ के दौरान कथित तौर पर तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने में भूमिका निभाई थी.

शेयरों में तेजी

पेटीएम के शेयरों बुधवार को 2.72 फीसदी की तेजी के साथ 863 रुपये पर क्लोज हुए. रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू म्यूचुअल फंड हाउस ने पेटीएम में अपना भरोसा फिर से जताया है, मार्च तिमाही के दौरान अपनी हिस्सेदारी को अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया है. स्टॉक एक्सचेंजों के साथ कंपनी की नई फाइलिंग के अनुसार, म्यूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी 1.9 फीसदी बढ़ाकर अपनी कुल हिस्सेदारी 13.1 फीसदी कर दी है.

यह भी पढ़ें: इन 5 फ्लेक्सी कैप फंड ने दिए जोरदार रिटर्न, निवेशकों को 32 फीसदी तक का मिला है मुनाफा