स्टॉक्स खरीदने के लिए आ गया Paytm Money का नया फीचर, ट्रेडिंग होगी आसान

Paytm Money ने निवेशकों के लिए Pay Later Margin Trading Facility (MTF) की शुरुआत की है. इसके जरिए अब निवेशक आसानी से शेयर खरीद पाएंगे. हालांकि इसके लिए यूजर 1 फीसदी का इंट्रोडक्टरी इंटरेस्ट लगेगा.

पेटीएम मनी Image Credit:

फिनटेक कंपनी Paytm ने अपने कस्टमर्स को बेहतर सुविधा और अनुभव देने के लिए एक नई पहल शुरू की है. कंपनी ने यह सुविधा अपनी सहायक कंपनी Paytm Money के जरिए लॉन्च की है. Paytm Money ने निवेशकों के लिए Pay Later Margin Trading Facility (MTF) की शुरुआत की है. इसके लिए निवेशकों को स्टॉक्स खरीदने के लिए कुल मूल्य का केवल एक हिस्सा ही एडवांस में पेमेंट करना होगा, बाकि राशि का पेमेंट प्लेटफॉर्म खुद करेगी. इस सुविधा को “Pay Later” (MTF) के माध्यम से लागू किया जाएगा, जिस पर हर महीने 1 फीसदी का इंट्रोडक्ट्री इंटरेस्ट लगेगा.

निवेशकों को होगा लाभ

निवेश का उद्देश्य हमेशा पैसे को बढ़ाना होता है, लेकिन कई बार निवेशक ऐसी जगह पैसा लगा देते हैं जिनके बारे में उन्हें पूरी जानकारी नहीं होती. ऐसे में Paytm Money की Pay Later (MTF) सुविधा के माध्यम से ट्रेडर्स और निवेशकों को शेयर बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का एक आसान और लचीला ऑप्शन देगा. यह विशेष रूप से उन निवेशकों के लिए फायदेमंद होगा जो पूरी कैपिटल लगाए बिना निवेश करना चाहते हैं.

Paytm Money के MD & CEO का बयान

Paytm Money के MD & CEO राकेश सिंह ने कहा, “हम निवेशकों के लिए निवेश प्रक्रिया को सरल और वित्तीय पहुंच को व्यापक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. Pay Later (MTF) निवेशकों को स्टॉक्स खरीदने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है, खासकर उन लोगों के लिए जो सीमित पूंजी के साथ शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं.” उन्होंने आगे कहा कि यह पहल फाइनेंशियल डेवलपमेंट को डेमोक्रेटिक बनाने और शेयर बाजार में निवेश को बढ़ावा देने के लिए की गई है. Paytm Money ने सीमित समय के लिए 1% प्रति माह की ब्याज दर पेश की है, जो 31 मार्च 2025 तक वैध रहेगी. यह सुविधा लगभग 1,000 MTF-इनेबल्ड स्टॉक्स और प्रतिस्पर्धी ब्याज दर के साथ उपलब्ध है, जिससे निवेशक कम पूंजी में भी अपने निवेश के अवसरों का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं.

Margin Pledge का भी मिलेगी सुविधा

Paytm Money ने ‘Margin Pledge’ सुविधा भी दी है, जिसके माध्यम से ट्रेडर्स अपने स्टॉक होल्डिंग्स का उपयोग करके ट्रेडिंग के लिए लीवरेज प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही Pay Later (MTF) ने ट्रेडर्स को अपनी ट्रेडिंग क्षमता बढ़ाने का एक और विकल्प दिया है. इसके अलावा, Paytm Money ने BSE Futures & Options (BSE F&O) ट्रेडिंग सेवा भी शुरू की है, जो व्यापारियों को SENSEX और BANKEX ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट्स में ट्रेड करने का अवसर प्रदान करती है. Paytm Money की यह पहल निवेशकों और व्यापारियों को कम पूंजी के साथ अधिक लाभ कमाने में मदद करेगी और भारतीय शेयर बाजार में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देगी.

इसे भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर EPF घोटाले का आरोप, गिरफ्तारी वारंट जारी