Paytm में बिना पिन डाले आ जाएंगे पैसे, आ गया ये नया फीचर

पेटीएम का नया फीचर Paytm UPI LITE Auto Top-up रोजमर्रा के पेमेंट्स को आसान कर देगा, PIN डालने की झंझट को खत्म करेगा, ऑटोमेटिक रिचार्ज कर देगा, बैंक स्टेटमेंट को भी साफ-सुथरा बना देगा, इससे आप अपने सभी पेमेंट्स पर अच्छी नजर रख पाएंगे. इसे कैसे सेटअप करें, चलिए यहां आपको सब कुछ बताते हैं.

Paytm का ये नया फीचर कई कारी सुविधा देकर आपका पेमेंट आसान बनाएगा. Image Credit: paytm

हर रोज हम कई ऐसे पेमेंट करते हैं जिनका अमाउंट बेहद ही कम होता है, जैसे चाय, चॉकलेट, मेट्रो का टिकट, कुछ छोटा-मोटा खा लिया. अब इन सबके लिए हमें बार बार पिन डालना होता है लेकिन पेटीएम ने Paytm UPI LITE Auto Top-up पेश किया है. इसके लिए आपको बार बार PIN डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी

Paytm UPI LITE Auto Top-up 500 रुपये या उससे कम के ट्रांजेक्शन के लिए PIN डालने की जरूरत नहीं है. चाहे 20 की चाय हो या 200 का ऑटो का किराया और सबसे खास बात, जब आपका UPI Lite बैलेंस एक तय सीमा से कम होगा, तो यह ऑटोमेटिकली रिचार्ज हो जाएगा. इससे आपका समय भी बचेगा और पेमेंट्स भी झटपट होंगे. यही नहीं छोटे ट्रांजेक्शन आपके मेन बैंक स्टेटमेंट में नहीं दिखेंगे. इससे आप अपने बड़े और जरूरी खर्चों को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं. Paytm ऐप पर आपको UPI का एक साफ-सुथरा स्टेटमेंट मिलेगा, जिसमें Paytm UPI Lite के सभी खर्चे दिखेंगे. इससे आप अपने खर्चों को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे.

कौन कर सकता है इसका इस्तेमाल?

फिलहाल, Yes Bank और Axis Bank के चुनिंदा यूजर्स के लिए यह सेवा उपलब्ध है. लेकिन इसे जल्द ही सभी Paytm यूजर्स और अन्य पार्टनर बैंकों के लिए लॉन्च किया जाएगा.

कैसे करें शुरुआत?

इसके लिए आपके पास Paytm का ऐप होना चाहिए तो पहले तो उसे डाउनलोड कर लें और अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर लें. फिर UPI हैंडल बनाएं. फिर UPI Lite बैलेंस में पैसे डालें. इसके बाद Auto Top-up लिमिट सेट करने का ऑप्शन आएगा, उसे सेट करें और अब बिना PIN के पेमेंट्स का करना शुरू कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अब घर बैठे मिल जाएगा कार का VIP नंबर, जानें कितना लगेगा पैसा?

Auto Top-up क्यों है खास?

  • रोजमर्रा के पेमेंट्स होंगे आसान: चाय से लेकर ग्रॉसरी और ट्रांसपोर्ट तक, अब आपके सारे रेगुलर पेमेंट्स बिना किसी रुकावट के पूरे होंगे.
  • PIN की झंझट खत्म: 500 से कम के पेमेंट्स के लिए बार-बार PIN डालने की जरूरत नहीं. इससे समय भी बचेगा और पेमेंट्स झटपट होंगे.
  • ऑटोमेटिक रिचार्ज: जब आपका बैलेंस एक तय सीमा से कम हो जाएगा, तो यह ऑटोमेटिकली रिचार्ज हो जाएगा. बैलेंस खत्म होने की चिंता नहीं रहेगी.
  • साफ-सुथरा बैंक स्टेटमेंट: छोटे-छोटे ट्रांजेक्शन आपके मुख्य बैंक स्टेटमेंट में नहीं दिखेंगे. इससे आप अपने बड़े और जरूरी खर्चों को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं.
  • सभी पेमेंट्स पर नजर: Paytm ऐप पर आपको UPI का एक साफ-सुथरा स्टेटमेंट मिलेगा, जिसमें Paytm UPI Lite के सभी खर्चे दिखेंगे. इससे आप अपने खर्चों को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे.