Paytm-PhonePe या Google Pay का इस्तेमाल करने वाले तुरंत करें ये काम, वरना 1 अप्रैल से नहीं कर पाएंगे पेमेंट

UPI New Rule: अगर आप भी जमकर पेटीएम जैसे यूपीआई ऐप का इस्तेमाल पेमेंट के लिए करते हैं, तो आपको अपने मोबाइल नंबर से जुड़े जरूरी काम एक अप्रैल से पहले निपटाना जरूरी है. क्योंकि फिर आपको कहीं भी पेमेंट करने में दिक्कत आ सकती है.

यूपीआई से जुड़े नए नियम. Image Credit: Getty image

UPI New Rule: एक अप्रैल से Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे ऐप के जरिए UPI का इस्तेमाल करने वालों पर नए नियम लागू होंगे. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) ने कहा है कि UPI से जुड़े मोबाइल नंबर अगर लंबे समय से एक्टिव नहीं हैं, तो उन्हें बैंक अकाउंट से हटा दिया जाएगा. अगर आपका बैंक खाता किसी डीएक्टिवेट मोबाइल नंबर से जुड़ा है, तो उसे हटा दिया जाएगा और UPI पेमेंट करने की कोशिश करते समय आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

UPI सिस्टम आ सकती हैं गड़बड़ियां

NPCI ने यह फैसला साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए लिया है. NPCI के अनुसार, डीएक्टिवेट मोबाइल नंबर बैंकिंग और UPI सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ियां पैदा कर सकते हैं. अगर टेलीकॉम प्रोवाइडर ने इन नंबरों को किसी और को फिर से आवंटित कर दिया है, तो इससे धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है. सरकार की जिम्मेदारी अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें ऐसे जोखिमों से बचाना है.

एक्टिव मोबाइल नंबर

UPI ट्रांजेक्शन को सुविधाजनक बनाने के लिए आपके बैंक खाते से जुड़ा एक एक्टिव मोबाइल नंबर होना बहुत जरूरी है. यह नंबर पेमेंट के दौरान एक मुख्य पहचानकर्ता के रूप में काम करता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि पैसा सही प्राप्तकर्ता तक पहुंचे. अगर कोई मोबाइल नंबर एक्टिव है और उसे किसी अन्य व्यक्ति को सौंपा गया है, तो इससे पेमेंट फेल हो सकता है या पेमेंट गलत दिशा में भी जा सकता है.

अपडेट करें मोबाइल नंबर

अगर आपके बैंक खाते से जुड़ा कोई मोबाइल नंबर अब एक्टिव नहीं है या कुछ समय से रिचार्ज नहीं हुआ है, तो अपने टेलीकॉम प्रोवाइडर (जैसे कि जियो, एयरटेल, VI या BSNL) से यह पुष्टि करना जरूरी है कि क्या वह नंबर अभी भी आपके नाम से एक्टिव है. अगर ऐसा नहीं है, तो आपको या तो इसे तुरंत फिर से एक्टिव कर लेना चाहिए या अपने बैंक खाते को नए मोबाइल नंबर से अपडेट कर लेना चाहिए.

चीजों को अपडेट रखने के लिए, NPCI ने बैंकों और UPI एप्लीकेशन को हर हफ्ते डीएक्टिवेट मोबाइल नंबरों के अपने रिकॉर्ड को रिवाइज करने का निर्देश दिया है. यह उपाय सुनिश्चित करेगा कि एक अप्रैल से बैंकिंग सिस्टम से सभी डीएक्टिवेट नंबर हटा दिए जाएं.

यह भी पढ़ें: कैसे तय होती है एलिमनी की रकम? जानें- कोर्ट किस फॉर्मूले से पति-पत्नी में करता है संपति का बंटवारा