Paytm यूजर्स की बल्ले बल्ले, अब मिलेगा कमाल का फीचर… हर ट्रांजेक्शन पर होगी नजर
पेटीएम ने अपने UPI स्टेटमेंट डाउनलोड फीचर को और बेहतर किया है. यह यूजर्स को वित्तीय योजना बनाने में मदद कर सकते हैं. यह फीचर अब सभी Paytm UPI यूजर्स के लिए मौजूद है. पहले केवल PDF फॉर्मेट में स्टेटमेंट डाउनलोड किया जा सकता था.

Paytm UPI statement Download Feature: पेटीएम ने अपने UPI स्टेटमेंट डाउनलोड फीचर को और बेहतर किया है. अब इसमें Excel फॉर्मेट का समर्थन भी जोड़ा है. इससे Paytm यूजर्स अपने खर्चों को आसानी से देख सकते हैं. यह यूजर्स को वित्तीय योजना बनाने में मदद कर सकते हैं. यह फीचर अब सभी Paytm UPI यूजर्स के लिए मौजूद है. पहले केवल PDF फॉर्मेट में स्टेटमेंट डाउनलोड किया जा सकता था. लेकिन अब Excel फॉर्मेट की सुविधा मिलने से यूजर्स को अपनी वित्तीय जानकारी ट्रैक और मैनेज करने में ज्यादा आसानी होगी.
UPI स्टेटमेंट डाउनलोड करने का फीचर
UPI स्टेटमेंट डाउनलोड फीचर Paytm ऐप के ‘Balance & History’ सेक्शन में मौजूद है. Paytm UPI यूजर्स लिंक किए गए बैंक से कुछ क्लिक में स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं. इस नई सुविधा से यूजर्स अब तय सीमा या पूरे वित्तीय वर्ष के लिए UPI ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट PDF और Excel फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं. यह एक ऐसा टूल है जो यूजर्स को अपनी वित्तीय रिकॉर्ड को व्यवस्थित करने में मदद करता है.
ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित
नोट्स जोड़ने का भी ऑप्शन है शामिल
UPI ऐप्स में अक्सर यूजर्स को पेमेंट्स करते समय नोट्स जोड़ने का ऑप्शन मिलता है. इन नोट्स को देखकर ट्रांजेक्शन का मकसद याद रखना आसान होता है. इस फीचर को Chartered Accountants ने खासा सराहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे बुककीपिंग में आसानी होती है. यह यूजर्स AI टूल्स का इस्तेमाल करते हैं. उन्हें बेहतर वित्तीय डिसीजन लेने के लिए पर्सनल खर्च विश्लेषण मिलता है.
इस स्टेप को फॉलों कर UPI स्टेटमेंट Excel फॉर्मेट को डाउनलोड करें
- Paytm ऐप खोलें और ‘Balance & History’ सेक्शन पर जाएं.
- ‘पेमेंट हिस्ट्री में Download UPI Statement’ पर टैप करें.
- अपनी date range को सेलेक्ट करें.
- ‘Excel’ फॉर्मेट को चुनें और ‘Download’ पर टैप करके स्टेटमेंट डाउनलोड करें.
Paytm ने अपनी प्रेस रिलीज में 10 मार्च, 2025 को बताया कि Paytm UPI Lite, RuPay क्रेडिट कार्ड लिंकिंग, और ऑटो-पे जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है. इसके अलावा यूजर्स अपनी बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं और UPI ID बना सकते हैं. इससे उन्हें आसान तरीके से ट्रांसफर, पेमेंट्स और बिल पेमेंट की सुविधा मिलती है.
ये भी पढ़े: NPS vs UPS: अगर आप भी है सरकारी कर्मचारी, इतना निवेश करने पर मिलेगी 1 लाख रुपए की पेंशन
Latest Stories

Crypto Exchange Coinbase की जल्द होगी भारत में फिर से एंट्री, FIU रजिस्ट्रेशन को मिली मंजूरी

अंबानी के Jio से निपटने को एक हो गए मस्क और सुनील मित्तल, भारत में Airtel लेकर आएगी Starlink

SBI की UPI सर्विस डाउन, ग्राहक परेशान… बैंक ने कही ये बात
