फिनटेक इनोवेशन को बढ़ावा देगी Paytm, केंद्र सरकार के साथ किया MoU; जानें क्या है प्लान?

देश के पहले फिनटेक स्टार्टअप के तौर पर शुरूआत करने वाली पेटीएम अब फिनटेक इनोवेशन के लिए स्टार्टअप्स की मदद करेगी. इसके लिए केंद्र सरकार और पेटीएम के बीच एक करार हुआ है. इस करार पर दस्तखत करते हुए पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने कहा कि भारत में फिलहाल स्टार्टअप का बेस्ट टाइम चल रहा है.

पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा Image Credit: PTI/gettyimages

केंद्र सरकार के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) ने फिनटेक दिग्गज पेटीएम के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया है. वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक स्टेटमेंट जारी कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस समझौते के तहत पेटीएम की तरफ से स्टार्टअप्स को सलाह, आधारभूत संरचनात्‍मक सहायता, बाजार तक पहुंच और फंडिंग की जाएगी.

मंत्रालय ने बताया कि इस पहल का मकसद स्टार्टअप्स को जरूरी संसाधन उपलब्‍ध कराना है, ताकि वे लेटेस्ट पेमेंट और फिनटेक सॉल्युशन डेवलप करने की अपनी क्षमता को बढ़ा सकें. DPIIT के मुताबिक इस पहल से खासतौर पर फिनटेक सेक्टर स्टार्टअप को हार्डवेयर के मामले में इनोवेशन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

क्या होगी पेटीएम की भूमिका

Paytm ने बताया कि समझौते के तहत कंपनी की तरफ से स्टार्टअप्स के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा. इंडस्ट्री और सरकारी निकायों के सहयोग से स्टार्टअप्स को विनियामकीय और अनुपालन के मामलों में भी सलाह और सहायता दी जाएगी. इसके अलावा यह साझेदारी स्टार्टअप्स को फिनटेक के लिए जरूरी बुनियादी ढांचे और बाजार तक पहुंचने में भी मदद करेगी. मोटे तौर पर स्टार्टअप को पेटीएम के व्यापक नेटवर्क का लाभ उठाते का अवसर मिलेगा. इस नेटवर्क के जरिये ये स्टार्टअप अपने प्रोडक्ट की टेस्टिंग, वैरिफिकेशन और रिफाइनमेंट कर पाएंगे.

मजबूत होंंगे फिनटेक स्टार्टअप

DPIIT की तरफ से समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले संयुक्त सचिव संजीव ने कहा, “पेटीएम के साथ यह साझेदारी भारत के स्टार्टअप को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है. पेटीएम की फिनटेक विशेषज्ञता और बुनियादी ढांचे का लाभ उठाकर, हमारा लक्ष्य उद्यमियों को आगे बढ़ाने और भारत को ग्लोबल इनोवेशन हब बनाने में मदद करना है.

स्टार्टअप के लिए बेस्ट टाइम

समझौते पर हस्ताक्षर के बाद पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्टार्टअप शुरू करने और आगे बढ़ने के लिए यह सबसे अच्छा समय है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पेटीएम उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

क्या है पेटीएम का प्लान

विजय शेखर शर्मा ने बताया कि पेटीएम साउंडबॉक्स, पीओएस और ईडीसी डिवाइस जैसे फिनटेक हार्डवेयर बनाने वाले स्टार्टअप्स के लिए कार्यक्रम शुरू करेगी. इन पहलों में मेंटरशिप प्रोग्राम, निवेशकों से जुड़ाव और इनक्यूबेशन प्रोग्राम के जरिये फंडिंग, इंडस्ट्री सेंट्रिक वर्कशॉप शामिल हैं. इसके अलावा पेटीएम अपनी सीएसआर शाखा, पेटीएम फाउंडेशन के जरिये क्लाइमेट टेक, वेब3, एग्रीटेक और मोबिलिटी में डीप-टेक स्टार्टअप की मदद करेगी.