पीयर्स साबुन बनाने वाली कंपनी देगी डिविडेंड, जाने रिकॉर्ड डेट और दूसरी डिटेल

हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), जो पीयर्स साबुन सहित कई फेमस ब्रांडों का मालिक है. वह अपने शेयरधारकों को बड़ा डिविडेंड देने जा रही है. कंपनी जल्द ही वह प्रति शेयर 19 रुपये का डिविडेंड देगी, साथ ही 10 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड भी दिया जाएगा.

पीयर्स साबुन बनाने वाली कंपनी देगी डिविडेंड Image Credit: Internet

हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), जो पीयर्स साबुन सहित कई फेमस ब्रांडों का मालिक है. वह अपने शेयरधारकों को बड़ा डिविडेंड देने जा रही है. कंपनी जल्द ही प्रति शेयर 19 रुपये का डिविडेंड देगी, साथ ही 10 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड भी दिया जाएगा. यह डिविडेंड कंपनी के अच्छे प्रदर्शन का परिणाम है. BSE एनालिटिक्स के अनुसार, 28 अक्टूबर तक, HUL के शेयरों में पिछले एक महीने में 13 फीसदी से अधिक का सुधार देखा गया है. ऐसे में आइए HUL के Q2 परफॉर्मेंस के साथ-साथ शेयर प्राईस और डिविडेंड के इतिहास पर नजर डालते है.

कंपनी का नेट प्रॉफिट 3.9% घट गया. वहीं EBITDA 3458 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल से 0.4% अधिक है. HUL के शेयरों में पिछले एक महीने में 13.17% की बढ़त देखी गई है. पिछले छह महीनों में 15.92% की बढ़त हुई है. कंपनी का डिविडेंड इतिहास भी मजबूत है. इसमें 2023 में 22 रुपये और 18 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया था, और 2024 में 24 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया था. HUL के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर है.

HUL Q2 रिजल्ट 2025 का लेखा जोखा

30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए HUL का रेवेन्यू 15319 करोड़ रुपये रहा. यह रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के 15027 करोड़ रुपये से 1.9 प्रतिशत अधिक है. वहीं नेट प्रॉफिट में 3.9 फीसदी की गिरावट देखी गई है. कंपनी का EBITDA 3458 करोड़ रुपये रहा. जो वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 3445 करोड़ रुपये से 0.4 प्रतिशत अधिक है. हालांकि, EBITDA मार्जिन वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 35 बीपीएस सालाना आधार पर 22.6 प्रतिशत पर आ गया. वहीं वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में यह 22.9 प्रतिशत था.

ये है HUL के शेयर का इतिहास

BSE एनालिटिक्स के अनुसार, 28 अक्टूबर तक, HUL के शेयरों में पिछले एक महीने में 13.17 प्रतिशत और पिछले एक और दो महीनों में 4.39 और 7.66 प्रतिशत की गिरावट आई है. पिछले छह महीनों में, HUL के शेयरों में 15.92 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. पिछले एक सालों में 3.77, दो सालो में 1.98 और तीन सालों में 7.75 रिटर्न दिया है. BSE के आंकड़ों के अनुसार, जून 2024 में HUL ने प्रति शेयर 24 रुपये का डिविडेंड दिया. 2023 में, कंपनी ने प्रति शेयर 22 रुपये और 18 रुपये का डिविडेंड दिया.