टाटा और पेप्सिको मिलकर बेचेंगे कुरकुरे, भारतीय बाजार में धमाल के लिए हुई बड़ी डील

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और पेप्सिको ने पैकेज्ड स्नैक्स बनाने के लिए शार्ट टर्म पार्टनरशिप की है, जिसमें कुरकुरे और चिंग्स सीक्रेट ब्रांड मिलकर काम करेंगे. यह साझेदारी जॉइंट वेंचर नहीं, बल्कि एक कोलैबरेशन है.

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और पेप्सिको ने पैकेज्ड स्नैक्स बनाने के लिए साझेदारी की है.

PepsiCo Tata partnership: टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और पेप्सिको इंडिया ने पैकेज्ड स्नैक्स बनाने और बेचने के लिए शार्ट टर्म पार्टनरशिप की है. जल्द ही पैकेज्ड स्नैक्स मार्केट में इनका प्रोडक्ट देखने को मिलेगा. नई शार्ट टर्म पार्टनरशिप के तहत पेप्सिको के कुरकुरे ब्रांड और टाटा कंज्यूमर के चिंग्स सीक्रेट ब्रांड मिलकर काम करेंगे. यह पार्टनरशिप जॉइंट वेंचर नहीं बल्कि एक तरह का कोलाबरेशन होगा. टाटा और पेप्सिको के बीच यह कॉलेबोरेशन सिर्फ चिंग्स शेजवान चटनी फ्लेवर वाले कुरकुरे के लॉन्च के लिए है, जो सीमित समय तक ही रहेगा.

पेप्सिको की मजबूत मौजूदगी

पैकेज्ड स्नैक सेगमेंट में पेप्सिको इंडिया के पास कुरकुरे, लेज चिप्स, डोरीटोज नाचोस जैसे स्थापित ब्रांड हैं. वहीं, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने पिछले साल कैपिटल फूड्स को 5,100 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो चिंग्स सीक्रेट और स्मिथ एंड जोन्स जैसे ब्रांड बनाता है.

तेजी से बढ़ रहा है पैकेज्ड स्नैक्स मार्केट

पैकेज्ड स्नैक्स का मार्केट देश में तेजी से बढ़ रहा है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय स्नैक्स बाजार 2032 तक 95,521.8 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है. इस मार्केट में लोकल और डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर ब्रांडों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसके कारण इसके मार्केट में कंपीटीशन देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें-डोनाल्ड ट्रंप के प्री-इनॉगरेशन इवेंट में अंबानी दंपत्ति की एंट्री, भारत के लिए क्या है मायने?

हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने की कोशिश में पेप्सिको

दोनों कंपनियों के बीच हुई शार्ट टर्म पार्टनरशिप के अलावा पेप्सिको देश की अग्रणी स्नैक्स फूड कंपनी हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, पेप्सिको माइनॉरिटी स्टेक खरीद सकता है. हल्दीराम ने FY24 में 12,800 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है. कंपनी 500 प्रकार के स्नैक्स, नमकीन, मिठाइयां, रेडी टू ईट और प्री-मिक्स्ड फूड बनाती है और इनका वितरण करती है.

इससे पहले भी साथ काम कर चुकी हैं कंपनियां

इसके पहले, 2010 में टाटा और पेप्सिको ने मिलकर एक बेवरेज ब्रांड नॉरिशको के लिए ज्वाइंट वेंचर बनाया था, जिसमें दोनों कंपनियों की 50-50 की हिस्सेदारी थी. हालांकि, 2020 में टाटा ने पेप्सिको से इस ब्रांड में पूरी हिस्सेदारी खरीद ली थी.