PepsiCo का महाप्लान! भारत में 17000 करोड़ का निवेश, नया प्लांट और क्या कुछ बड़ा?

PepsiCo ने भारत में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने का फैसला किया है. अगले पांच सालों में कंपनी का लक्ष्य राजस्व दोगुना करना है. क्या नई रणनीति बाजार में बड़ा बदलाव लाएगी? जानिए PepsiCo की विस्तार योजना और इसका भारतीय उपभोक्ताओं पर असर.

PepsiCo भारत में लगाएगा हजारों करोड़ Image Credit: Money9 Live

PepsiCo India investmen: वैश्विक FMCG दिग्गज PepsiCo ने भारत को अपने सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में शामिल करते हुए अगले पांच वर्षों में अपना राजस्व दोगुना करने की योजना बनाई है. कंपनी के भारत और दक्षिण एशिया के सीईओ जाग्रुत कोटेचा ने समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में बताया कि भारत अब PepsiCo के ग्लोबल रेवेन्यू ग्रोथ के लिए इंजन बनने जा रहा है. PepsiCo ने पहले ही उत्तर प्रदेश और असम में ग्रीनफील्ड प्लांट स्थापित किए हैं और अब कंपनी दक्षिण भारत सहित अन्य हिस्सों में भी विस्तार की योजना बना रही है.

क्या है कंपनी का प्लान?

कंपनी ने हाल ही में मथुरा (यूपी) और एमपी में नए प्लांट्स स्थापित किए गए हैं. उन्होंने जानकारी दी कि असम में एक नया प्लांट इस साल के अंत तक चालू हो जाएगा. पिछले तीन वर्षों में कंपनी ने 3,500-4,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
PepsiCo भारत में तीन रणनीतिक स्तंभों – “फास्टर, स्ट्रॉन्गर, बेटर” पर काम कर रहा है. इसके तहत कंपनी भारत को 9 क्लस्टर्स में बांटकर स्थानीय स्वाद के जायके के साथ प्रोडक्ट बनाएगी. साथ ही लोकल जगहों के मौसमों के मुताबिक ड्रिंक और स्नैक्स बनाने पर भी विचार किया जा रहा है. 2023 में कंपनी ने डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की थी और अब भारत को शीर्ष बाजारों में शामिल करने की योजना है.

यह भी पढ़ें: नागपुर में बना एशिया का सबसे बड़ा ऑरेंज प्रोसेसिंग प्लांट, पतंजलि का यह कदम किसानों के लिए फायदेमंद?

कंपनी का कारोबार और नई चुनौतियां

PepsiCo भारत में Kurkure, Lays, Quaker, Doritos जैसे स्नैक्स और Pepsi, Mountain Dew, 7Up, Sting, Tropicana, Slice जैसे पेय पदार्थों के ब्रांड्स के साथ मौजूद है. 2023 में PepsiCo इंडिया का 80% राजस्व खाद्य उत्पादों से और 20% पेय पदार्थों से आया. भारत का कुल बेवरेज मार्केट 12 बिलियन डॉलर का है और यह 10-11% की CAGR दर से बढ़ रहा है.

PepsiCo भारत में अपने निवेश को और आक्रामक रूप से बढ़ाने की तैयारी में है। कंपनी का मानना है कि आने वाले वर्षों में भारत, उसकी वैश्विक वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.