IPO से पहले PhonePe ने उठाया बड़ा कदम, प्राइवेट से पब्लिक हो गई कंपनी; जानें क्या हैं इसके मायने

IPO की तैयारी कर रही फिनटेक कंपनी PhonePe ने खुद को प्राइवेट लिमिटेड से पब्लिक लिमिटेड कंपनी में बदला है. कंपनी ने RoC को जानकारी दी है और 15 अरब डॉलर की वैल्यूएशन के साथ लिस्टिंग की दिशा में कदम बढ़ाया है. FY24 में PhonePe का रेवेन्यू 5,064 करोड़ और PAT 197 करोड़ रहा.

फोन पे Image Credit: tv9 bharatvarsh

PhonePe: भारत की अग्रणी फिनटेक कंपनी PhonePe अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में कंपनी ने खुद को प्राइवेट लिमिटेड से पब्लिक लिमिटेड कंपनी में तब्दील कर लिया है. कंपनी ने यह जानकारी रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) को दी है. भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग से पहले यह एक आवश्यक कानूनी प्रक्रिया है, जिसे लिस्ट होने वाली कंपनियों को पूरा करना होता है.

कंपनी कर रही है IPO की तैयारी

Walmart के स्वामित्व वाली इस डिजिटल पेमेंट्स कंपनी ने 20 फरवरी को IPO की तैयारी शुरू करने की घोषणा की थी. इसके कुछ दिन बाद, 25 फरवरी को कंपनी ने Kotak Mahindra Capital, JP Morgan, Citi और Morgan Stanley को IPO सलाहकार नियुक्त किया है.

कंपनी 15 अरब डॉलर की वैल्यूएशन की तलाश में है. कंपनी की 16 अप्रैल को हुई EGM में “PhonePe Private Limited” का नाम बदलकर “PhonePe Limited” करने का निर्णय लिया गया. यह बदलाव केंद्र सरकार के कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा प्रमाण पत्र जारी किए जाने के बाद प्रभावी होगा.

सिंगापुर से भारत में रीडोमिसाइल

PhonePe ने दिसंबर 2022 में सिंगापुर से भारत में रीडोमिसाइल किया था. कंपनी का कहना है कि उसने अब एक स्पष्ट कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर स्थापित कर लिया है, जिसमें उसकी सभी नॉन-पेमेंट बिजनेस यूनिट्स उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां हैं. कंपनी ने कहा, “हमारे विविध कारोबारी पोर्टफोलियो में FY23-24 के दौरान हुई जबरदस्त टॉपलाइन और बॉटमलाइन ग्रोथ ने IPO की तैयारी के लिए सही समय बना दिया है.”

वित्तीय प्रदर्शन और बाजार स्थिति

पिछली प्राइवेट फंडिंग में कंपनी को 12 अरब डॉलर की वैल्यूएशन मिली थी. FY24 में PhonePe ने 5,064 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 73 फीसदी की सालाना वृद्धि है. वहीं, कंपनी का PAT 197 करोड़ रुपये रहा, जबकि FY23 में यह 738 करोड़ रुपये का घाटा था.

यह भी पढ़ें: कंटेनर बनाने वाली कंपनी ला रही है IPO, 23 अप्रैल से मिलेगा सब्सक्रिप्शन का मौका; जानें डिटेल्स

UPI मार्केट में दबदबा

बेंगलुरु स्थित PhonePe भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट्स कंपनी है, जिसके पास UPI सेगमेंट में 48 फीसदी मार्केट हिस्सेदारी है. वहीं, Google Pay लगभग 37 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है.