Physics Wallah: 2000 करोड़ की कमाई, फिर भी 13.5 गुना घाटा…जानें क्यों?
फिजिक्स वाला की कमाई 31 मार्च 2024 तक 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो गई है, लेकिन अपनी के घाटे में भी बढ़ोतरी हुई है. आइए जानते हैं कि कमाई के बाद भी क्यों घाटे में है फिजिक्स वाला.
एडुटेक यूनिकॉर्न फिजिक्स वाला का रेवेन्यू 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. 31 मार्च 2024 तक कंपनी के रेवेन्यू ने ये आंकड़ा पार किया. हालांकि, इस दौरान कंपनी का घाटा भी करीब 13.5 गुना बढ़ गया है. उसके घाटे में रहने की प्रमुख वजह कंपनी का बढ़ता हुआ सैलरी बिल है.
. नोएडा स्थित इस कंपनी के रेवेन्यू में वित्त वर्ष 2024 में 160 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. जो कि 2023 में 744 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,940 करोड़ रुपये हो गई. हालांकि, वहीं घाटा पिछले साल के 84 करोड़ के मुकाबले बढ़कर 1,131 करोड़ रूरय् हो गया है. कंपनी के अन्य मद के खर्च में भारी उछाल देखा गया है. पिछले वर्ष जो खर्च 170 करोड़ रुपये था. वह इस साल बढ़कर 1,453 करोड़ रुपये हो गया है.
ऐसे बढ़ रहा है बोझ
रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल कंपनी का कुल खर्च 3,279 रुपये है. जो कि पिछले साल सिर्फ 862 करोड़ रुपये था.फिजिक्स वाला ने इस साल अपने कर्मचारियों पर 1,158 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. हालांकि, कंपनी ने अपने प्रचार के खर्च को 70 फीसदी तक कम कर दिया है, जहां पिछली साल 67 करोड़ रुपये प्रचार पर खर्च किए थे. वह इस साल घटकर महज 19 करोड़ रह गया है.