अब Pi Coin से कर सकेंगे अमेजन, ईबे, या एपल पे पर शॉपिंग, ये कंपनी ला रही नया वीजा कार्ड
नई क्रिप्टोकरेंसी Pi Coin इन-दिनों खूब सुर्खियों में है. शुरुआती दौर में जबदरस्त रिटर्न देने वाले पाई कॉइन में कुछ समय से गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि जानकार इसके आगे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. ऐसे में पाई कॉइन को रोजमर्रा के इस्तेमाल में शामिल करने के लिए एक सोशल नेटवर्किंग कंपनी जल्द ही अपना एक वीजा कार्ड लॉन्च कर रही है, जिसके जरिए आप पाई कॉइन से शॉपिंग कर सकेंगे.
How to use Pi Coin for shopping: फरवरी में मेननेट पर उतरने के बाद से Pi Coin का क्रेज बढ़ता जा रहा है. बीते दिनों इसने जबरदस्त रिटर्न भी दिया है. यही वजह है कि तमाम कंपनियां इसे ग्लोबल स्तर पर लेन-देन में लाने की कोशिश कर रही हैं. इसी कड़ी में जल्द ही सोशल नेटवर्किंग कंपनी Teltlk International एक वीजा कार्ड लॉन्च करने वाली है, जिससे आप अपने Pi Coin और USDT क्रिप्टो को दुनिया भर में खर्च कर पाएंगे. इतना ही नहीं अब आप इसके जरिए अमेजन, ईबे, या एपल पे जैसे प्लेटफॉर्म्स पर शॉपिंग भी कर सकेंगे.
Teltlk का कहना है कि ये वीजा कार्ड Pi Coin और यूएसडीटी को रोजमर्रा की जिंदगी में लाने वाला है. यानी अब क्रिप्टो सिर्फ इनवेस्टमेंट नहीं, बल्कि खरीदारी का जरिया भी बनेगा. इस सिलसिले में कंपनी ने X पर पोस्ट करके जानकारी दी. टेलटॉक का कहना है कि इसे ग्लोबल प्लेटफॉर्म्स पर इस्तेमाल कर पाएंगे, जल्द ही इसमें और डिटेल्स शेयर की जाएगी.
Pi Network के वेरिफिकेशन को किया पास
Teltlk International के अनुसार कंपनी ने पीआई नेटवर्क के KYB यानी Know Your Business वेरिफिकेशन को पास कर लिया है. अभी ये डिपॉजिट, विड्रॉल, और Pi Coin और USDT एक्सचेंज की सुविधा दे रहा है, जिससे आप अपने क्रिप्टो को आसानी से मैनेज कर सकेंगे. बता दें पीआई नेटवर्क ने 14 मार्च 2025 को अपनी 6वीं सालगिरह के दौरान pi डोमेन ऑक्शन मैकेनिज्म लॉन्च किया, जिससे यूजर्स अपने पसंदीदा डोमेन नेम खरीद सकते हैं.
बिना अकाउंट लिंक किए कर सकते हैं विड्राॅल
हाल ही में Teltlk ने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स जोड़े हैं. इससे आप तेजी से क्रिप्टो करेंसी को रिडीम कर सकते हो, Pi Coin से सीधे रिचार्ज या विड्रॉल कर सकते हैं. खास बात यह है कि इसके लिए अकाउंट लिंक करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अतिरिक्त टेलटॉक ने अपने नए फीचर्स में पुश अलर्ट्स को बेहतर बनाया है और KYC व रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को आसान किया है.
यह भी पढ़ें: Pi Coin लॉन्ग टर्म का चैंपियन! ‘इस साल जा सकता है 4000 के पार’, बनेगा क्रिप्टो मार्केट का नया सितारा?
Pi Coin की कीमत का हाल
Pi Coin की कीमत अभी 1.35 डॉलर है, जो पिछले 24 घंटों में 4% नीचे है. फिर भी जानकारों को उम्मीद है कि ये बेहतर प्रदर्शन कर सकता है. Teltlk के इस नए कदम से Pi Coin और पॉपुलर बना सकता है.