भारी गिरावट के बाद रिकवरी मोड में Pi Coin, खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Pi Coin ने हाल ही में Open Mainnet लॉन्च के बाद भारी उतार-चढ़ाव देखा. पहले $2.10 का ऑल-टाइम हाई छूने के बाद, यह 24 घंटे में 71 फीसदी गिरा, लेकिन अब 76.04 फीसदी रिकवरी हुई है. Pi Coin में रिकवरी जारी है, लेकिन कीमत स्थिर होने में समय लग सकता है.

Pi Coin में रिकवरी जारी है. Image Credit:

Pi Coin Recovery: हाल ही में लॉन्च हुआ Pi Coin भारी उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरा है. लॉन्च के दिन यह $2.10 के ऑल-टाइम हाई तक पहुंचा, लेकिन 24 घंटे के भीतर 71फीसदी तक गिर गया. हालांकि, इसके बाद इसमें 76.04 फीसदी की रिकवरी हुई है. Web 3 का भविष्य माने जा रहे इस कॉइन में रिकवरी से निवेशकों ने राहत की सांस ली है, और अब वे उम्मीद कर रहे हैं कि इसकी कीमत में स्थिरता आएगी.

Pi Coin की मौजूदा कीमत

CoinMarketCap के अनुसार, Pi Coin फिलहाल $1.29 पर ट्रेड कर रहा है. इसका मार्केट कैप $8.2B है, और 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम $1.39B रहा, जो 219.32 फीसदी बढ़ा है. इस कॉइन का FDV (Fully Diluted Valuation) $127.74B है, और Vol/Mkt Cap अनुपात 17.03 फीसदी है. Pi Coin की कुल सप्लाई 9.84B PI है, जबकि अधिकतम सप्लाई 100B PI तक जा सकती है. इसकी Self-reported Circulating Supply 6.4B PI है.

ये भी पढ़ें- किस शख्स ने बनाई Pi Coin, जिसे कहा जाता है गरीबों की क्रिप्टो करेंसी

खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें

Pi Coin कैसे काम करता है?

Pi CoinPi Network का मूल क्रिप्टो टोकन है, जिसे स्टैनफोर्ड के PhD ग्रेजुएट्स निकोलस कोक्कालिस और चेंगडियाओ फैन ने विकसित किया है. यह पहली क्रिप्टोकरेंसी है जिसे मोबाइल से माइन किया जा सकता है, जिससे इसे एनर्जी-एफिशिएंट कॉइन माना जा रहा है.

अब तक की ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी को माइन करने के लिए एडवांस कंप्यूटर और ज्यादा बिजली की खपत की जरूरत होती थी, लेकिन Pi Coin बिना किसी विशेष हार्डवेयर के माइन किया जा सकता है. इसका लक्ष्य Web3 के तहत P2P लेन-देन, मर्चेंट पेमेंट और विकेंद्रीकृत ऐप्स (dApps) के लिए उपयोगी बनना है.