Pi Coin में आएगी 234 फीसदी की तेजी! अमरीका-चीन ने उठाया बड़ा कदम, अब इसका इंतजार

PI network coin लॉन्चिंग के बाद से चर्चाओं में है. एक समय ये अपने रिटर्न की वजह से सुर्खियों में था, वहीं अब इसमें गिरावट देखने को मिल रही है. अब तक ये 41 फीसदी तक नीचे आ चुका है, ऐसे में निवेशक चिंता में हैं कि इसमें निवेश करें या नहीं, लेकिन कॉइन कोडेक्‍स के अनुमान के मुताबिक पाई कॉइन में मार्च में जबरदस्‍त उछाल देखने को मिल सकता है.

PI network coin Image Credit: freepik

Pi Coin Network अपनी लॉचिंग के बाद से लगातार चर्चाओं में है. पिछले हफ्ते ये अपने ऑल टाइम हाई 2.98 डॉलर तक पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद से इसमें गिरावट देखने को मिल रही है. यह अभी तक 41% नीचे आ चुका है, हालांकि CoinCodex के मुताबिक मार्च में पाई नेटवर्क कॉइन में जबरदस्‍त उछाल देखने को मिल सकता है, इससे निवेशकों की चांदी हो सकती है.

पाई कॉइन नेटवर्क के भविष्‍य को लेकर CoinCodex ने अनुमान लगाया है कि मार्च में पाई 234.84% की छलांग लगा सकता है. इतना ही नहीं इसकी औसत कीमत 3.37 डॉलर तक जा सकती है यानी अभी से ये 101.79% ऊपर चढ़ सकता है. भविष्‍य में ये 5.64 डॉलर तक भी पहुंच सकता है.

चीन की पहल से Pi Coin होगा मजबूत

कॉइन पे इंडिया के मुताबिक चीन में BYD ऑटो सर्विस कंपनी ने Pi Coin से गाड़ियां बेचना शुरू कर दिया है और अब तक करीब 100 गाड़ियां बिक चुकी हैं. ऐसे में क्रिप्टो की दुनिया से निकलकर पाई का इस्‍तेमाल वास्तविक जीवन में भी हो रहा है. घरेलू स्‍तर पर इसके चलन से पाई की साख मजबूत होगी.

पेमेंट मोड के तौर पर स्‍वीकार

क्रिप्‍टोकरेंसी के भविष्‍य को लेकर भले ही लोग दुविधा में हो, लेकिन दुनिया के दिग्‍गज देश इसे तेजी से अपना रहे हैं. अमेरिका, चीन, वियतनाम और थाईलैंड जैसे देशों में दुकानदार इसे पेमेंट के तौर पर इस्‍तेमाल कर रहे हैं, इससे पाई कॉइन की स्थिति बेहतर होने की उम्‍मीद है.

इन फैक्‍टर्स से भी पाई कॉइन को मिलेगा बूस्‍ट

पाई की कीमत का खेल बाजार के सेंटीमेंट्स और एक्सचेंज लिस्टिंग पर टिका हुआ है. ऐसे में जानकारों का मानना है कि अगर इस नई क्रिप्‍टो करेंसी को बड़े एक्सचेंज जैसे बिनेंस या कॉइनबेस इसे लिस्ट कर लें, तो यह नए रिकॉर्ड बना सकता है. इससे निवेशकों को दमदार रिटर्न मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: Pi Coin INR Trading: कन्वर्जन का झंझट खत्म, ये Crypto Exchange दे रहा रुपये में ट्रेडिंग की सुविधा

Binance की वोटिंग में क्‍या दिखा असर?

पाई की कीमत में बढ़ोतरी होगी या नहीं इसकी झलक बड़े एक्सचेंज पर होने वाली लिस्टिंग में देखने को मिलेगी. हाल ही में Binance ने एक कम्युनिटी वोट कराया, जिसमें 86% लोगों ने पाई को लिस्ट करने के पक्ष में वोट दिया. हालांकि इतना समर्थन मिलने के बाद भी पाई नेटवर्क अभी तक इस पर लिस्ट नहीं हुआ है, लेकिन उम्‍मीद है कि जल्‍द ही बड़े प्‍लेटफॉर्म पर इसे लिस्‍ट किया जाएगा, जिससे Pi Coin Network में बंपर उछाल देखने को मिल सकता है.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की सलाह नहीं देता है. वेबसाइट किसी भी मुनाफे या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी. निवेश से पहले एक्‍सपर्ट की राय जरूर लें.