डॉट Pi डोमेन हो रहा है नीलाम, 200000 लोगों ने लगाई बोली, जानें अब क्या होगा

Pi नेटवर्क ने डिजिटल दुनिया में बड़े बदलाव करने के लिए .pi डोमेन ऑक्शन शुरू किया है. इसमें Pi यूजर्स, बिजनेस और डेवलपर्स अपनी यूनिक पहचान बना सकते हैं. .pi डोमेन Web3 तकनीक पर आधारित है और Pi ब्लॉकचेन से ऑपरेट होगा. चलिए जानते हैं क्या है ये डोमेन, और .com से है कितना अलग?

pi डोमेन हो रहा नीलाम Image Credit: Money9live/Canva

Pi Domain Auction: Pi Coin में निवेशकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है लेकिन इस बीच Pi Network ने बड़ा फैसला लिया है. Pi नेटवर्क अपना ही डोमेन यानी .pi डोमेन नीलाम करने जा रहा है. यहां तक की नीलामी शुरू भी हो चुकी है और 2 लाख से ज्यादा लोगों ने बोलियां लगाई है. आप Pi यूजर हो या बिजनेसमैन या एप डेवलपर, हर कोई नीलामी में शामिल हो गया है. हालांकि इससे आपके Pi Coin पर कोई असर नहीं पड़ने वाला लेकिन हां आगर आपको ये डोमेन मिलता है तो नेटवर्क पर आपकी यूनिक पहचान बन सकती है. चलिए जानते हैं कि यह .pi डोमेन कैसे Pi यूजर्स का डिजिटल एक्सपिरियंस बदलेगा और क्यों यह .com डोमेन से अलग और आपको कैसे फायदा होगा?

फोटो सोर्स: https://minepi.com/

दरअसल Pi नेटवर्क डिजिटल दुनिया में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. अब डॉट पाइ (.pi) डोमेन ऑक्शन हो रहा है. इसके जरिए Pi यूजर्स, बिजनेस करने वाले और डेवलपर्स Pi के वेब3 इकोसिस्टम में अपनी यूनिक पहचान बना सकते हैं.

.pi डोमेन ऑक्शन Pi नेटवर्क के इकोसिस्टम को बढ़ाने के लिए अगला कदम है. इसमें Pi नेटवर्क के यूजर्स (इन्हें पाइनीयर्स कहा जाता है), बिजनेस और डेवलपर्स भाग ले रहे हैं. यह डोमेन नीलामी Pi को वास्तविक दुनिया में डिजिटल इंटरेक्शन के लिए ज्यादा उपयोगी बनाने की दिशा में एक कदम है.

फोटो सोर्स: https://minepi.com/

.pi डोमेन नीलामी में अब तक की स्थिति

यह भी पढ़ें: Pi Coin लॉन्ग टर्म का चैंपियन! ‘इस साल जा सकता है 4000 के पार’, बनेगा क्रिप्टो मार्केट का नया सितारा

क्या है .pi डोमेन, बाकी वेबसाइट से कैसे अलग

फिलहाल जो डोमेन हैं जैसे .com या .net ये सब Web2 टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं जबकि .pi डोमेन Web3 तकनीक पर आधारित है. ये Pi नेटवर्क के अंदर बिजनेस, ब्रांडिंग और डिजिटल स्टोरफ्रंट के लिए एक यूनिक डिजिटल आइडेंटिटी देता है. Pi ब्लॉकचेन से ही ये ऑपरेट होगा.

इसका मतलब एक पूरा Pi नेटवर्क होगा जहां निवेश, बिजनेस, एप्स, सबका काम किया जा सकेगा और Pi से ही पेमेंट होगा.

.pi डोमेन केवल Pi ब्राउजर में काम करेगा?

हां, .pi डोमेन Pi ब्राउजर में पूरी तरह से सपोर्ट करेगा. आने वाले समय में बाकी ब्राउजर और वॉलेट भी इसे सपोर्ट कर सकते हैं (जैसे अन्य क्रिप्टो डोमेनों के साथ होता है).

क्रोम या सफारी जैसे ब्राउजर में इस्तेमाल करने के लिए “pinet.com” एक्सटेंशन जोड़ा गया है.

जैसे अगर आपका डोमेन है “Raj.pi” तो ये केवल Pi ब्राउजर पर आने वालों को दिखेगा लेकिन “Raj.pinet.com” किसी भी सामान्य ब्राउजर में एक्सेस किया जा सकेगा. हालांकि यह गारंटी नहीं है कि बाकी ब्राउजर आने वाले समय में .pi डोमेन को सीधे सपोर्ट करेंगे.

बोली और नीलामी प्रक्रिया