Binance पर Pi Network Coin की लिस्टिंग में क्यों आ रहे रोड़े, जानें वोटिंग के बाद कहां फंसा पेंच
क्रिप्टो माइनिंग प्लेटफॉर्म Pi नेटवर्क कॉइन के मेननेट में लॉन्च होने के बावजूद Binance पर अभी तक ये लिस्ट नहीं हुआ है. निवेशक इस दिग्गज एक्सचेंज पर जल्द से जल्द इसे लिस्ट किए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इसकी लिस्टिंग में कुछ पेंच फंस हुए हैं, जिससे निवेशक निराश हैं. तो क्यों हो रही इसकी लिस्टिंग में देरी जानें डिटेल.
Pi Network Coin listing on Binance: क्रिप्टो माइनिंग प्लेटफॉर्म Pi नेटवर्क कॉइन के मेननेट में लॉन्च होने के बाद से ये लगतार सुर्खियों में है. एक झटके में निवेशकों को मालामाल बनाने वाली इस नई क्रिप्टो करेंसी में पिछले कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है. मगर चीन में BYD के गाडि़यों की खरीद-फरोख्त में इसके इस्तेमाल को बढ़ावा देने और दूसरे कई पॉपुलर देशों में पेमेंट के तौर पर इसके इस्तेमाल से Pi Network का भविष्य बेहतर होने का अनुमान है. साथ ही निवेशकों की निगाहें क्रिप्टो की दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म Binance पर Pi नेटवर्क की लिस्टिंग पर टिकी हुई है, लेकिन अभी इसमें कई रोड़े अटके हुए हैं. तो क्या आ रही हैं दिक्कतें जानें पूरी डिटेल.
बिनेंस पर अभी तक लिस्ट नहीं हुआ पाई कॉइन
क्रिप्टो की दुनिया का बिग बॉस माने जाने वाले ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Binance ने अभी तक पाई कॉइन को लिस्ट नहीं किया है. ट्रेडिंग वॉल्यूम में नंबर वन इस प्लेटफॉर्म ने अपने फैसले से सबको हैरान किया है. जानकारों को उम्मीद थी कि इतना ताकतवर एक्सचेंज किसी भी कॉइन को झट से लिस्ट कर देगा, लेकिन Pi नेटवर्क के 20 फरवरी 2025 को ओपन मेननेट लॉन्च के बाद भी अभी तक बिनेंस ने इसे लिस्ट नहीं किया है.
Binance का सख्त नियम-कायदा
बिनेंस का कॉइन लिस्ट करने का तरीका बिल्कुल यूनीक है. इसमें हर चीज चेक होती है, तभी प्रोसेस आगे बढ़ता है. वो किसी कॉइन के मेननेट लॉन्च होते ही इसे तुरंत लिस्ट नहीं करता है. कंपनी के अपने कुछ नियम है जिस पर खरे उतरने के बाद ही कॉइन को लिस्टिंग की हरी झंडी मिलती है.
Pi की KYB शर्त
Pi नेटवर्क के Binance में लिस्टिंग में एक रोड़ा क्रिप्टो करेंसी की तरफ से रखी गई एक शर्त भी है. पाई नेटवर्क कॉइन का कहना है कि एक्सचेंज को उनके KYB (Know Your Business) स्टैंडर्ड्स पूरे करने होंगे. इन शर्तों को लेकर अभी बिनेंस कोई फैसला नहीं ले पाया है.
वोटिंग से भी नहीं बनीं बात
पाई नेटवर्क कॉइन की लिस्टिंग को लेकर हाल ही में Binance ने वोटिंग भी कराई. प्लेटफॉर्म ने अपने यूजर्स से Pi को लेकर उनकी राय मांगी और इसकी पॉपुलैरिटी चेक करने की कोशिश की. इसे एक्सचेंज पर लिस्ट करने के लिए हुई वोटिंग में 87.1% यूजर्स ने पाई कॉइन के पक्ष में यानी हां में वोटिंग की, जबकि सिर्फ 12.9% ने ना यानी इसके खिलाफ वोटिंग की. Pi नेटवर्क के पक्ष में बड़े पैमाने पर लोगों का सपोर्ट होने के बावजूद बिनेंस अभी इस मामले में चुप्पी साधे हुए है.
यह भी पढ़ें: फ्री में मिलेगा Pi Coin, इन 2 तरीकों का करें यूज, घर बैठे बढ़ेगा पैसा!
यूजर्स क्या दे रहें प्रतिक्रिया?
वोटिंग के दौरान कई यूजर्स ने Pi नेटवर्क कॉइन के हक में वोट किया. साथ ही Binance को इसे जल्द से जल्द लिस्ट किए जाने पर जोर दिया. कुछ यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि बिनेंस ने TrumpCoin जैसे Meme कॉइन को तुरंत लिस्ट कर लिया था, लेकिन अभी तक पाई नेटवर्क को लिस्ट नहीं किया है, जबकि ये एक मजबूत प्रोजेक्ट है. इसका फैन बेस जबरदस्त है. ये कोई Meme कॉइन नहीं, बल्कि भरोसेमंद प्रोजेक्ट है.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें.