मोदी ने Zerodha के फाउंडर को ही क्यों चुना, जानें क्या करते हैं काम, कितने हैं फॉलोअर और कितनी दौलत
जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के पॉडकास्ट ‘पीपल बाय डब्ल्यूटीएफ’ में पीएम नरेंद्र मोदी बतौर गेस्ट शामिल होंगे. तो आखिर कौन हैं निखिल कामथ, कैसे हुई जीरोधा की शुरुआत, कितनी है उनकी नेटवर्थ आइए जानते हैं.
PM Modi in Nikhil Kamath Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के पॉडकास्ट ‘पीपल बाय डब्ल्यूटीएफ’ में अगले गेस्ट हैं. कामथ ने एक्स पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर कर इसका खुलासा किया है. यह पहली बार होगा, जब पीएम मोदी किसी पॉडकास्ट में नजर आएंगे. प्रोमो का क्लिप सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है, लेकिन इस बीच एक और चीज के बारे में जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर निखिल कामथ हैं कौन? लोग उनकी कहानी जानना चाहते हैं. वे जानना चाहते हैं कि निखिल कामथ के पास कितना पैसा है, उनकी कंपनी क्या काम करती है और सबसे बड़ी बात की उन्होंने अपने सफर की शुरुआत कैसे की थी. आज हम आपको उनके इसी सफर के बारे में बताएंगे.
कॉल सेंटर में करते थे काम
निखिल कामथ ने कमाई की शुरुआत 17 साल से की थी. वह कॉल सेंटर में जॉब करते थे. तब उन्हें 8000 रुपये सैलरी मिलती थी. उन्होंने अपनी इसी सैलरी से स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग की शुरुआत की थी और फिर धीरे-धीरे इसमें गंभीरता से जुट गए. अब निखिल कामथ देश की सबसे सफल स्टॉक ब्रोकरेज फर्म जीरोधा का नेतृत्व कर रहे हैं.
पिता से मिली सीख आई काम
निखिल ने कई बार अपने जिंदगी के सफर के बारे में बात की है. उन्होंने ह्यूमन्स ऑफ़ बॉम्बे में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे स्टॉक ट्रेडिंग की दुनिया में उन्हें अपने पैर जमाने की प्रेरणा मिली. दरअसल उनके पिता ने उन्हें अपनी सेविंग्स में कुछ पैसे देकर कहा था कि इसे ‘मैनेज’ करो. निखिल के पिता उन पर पूरा भरोसा करते थे. उनके इसी विश्वास को उन्होंने सही साबित किया. पहले वो नौकरी के जरिए अपनी जिंदगी मैनेज कर रहे थे और वहां की सैलरी से ट्रेडिंग की बारीकी सीख रहे थे. धीरे-धीरे वो इसमें माहिर हो गए. उनके इस मनी मैनेजमेंट का लोहा उनकी दफ्तर के लोग भी मानने लगे. यही वजह है कि उनके मैनेजर से लेकर टीम के दूसरे लोग भी उन्हीं के जरिए अपने पैसों को मैनेज करने लगे. बाद में निखिल ने अपने भाई के साथ मिलकर कामथ एसोसिएट्स शुरू करने के लिए नौकरी छोड़ दी और 2010 में जीरोधा को लॉन्च किया.
स्कूल ड्रॉप आउट थे निखिल कामथ
निखिल कामथ बचपन से पैसे कमाना चाहते थे. उन्होंने स्कूल भी छोड़ दिया था. एक तरफ जहां उनके चचेरे भाई बहन एमबीए जैसी डिग्री ले रहे थे, वहीं उनकी योजना स्टॉक ब्रोकरेज फर्म खोलने की थी. उनके माता-पिता को उन पर भरोसा था. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके माता-पिता ने बस यही कहा था कि ऐसा कुछ मत करना जिससे उन्हें शर्मिंदगी हो. यही वजह है कि उन्होंने स्कूल छोड़ने के बाद नौकरी शुरू की और यहीं से उन्होंने ट्रेडिंग की दुनिया में कदम रखा था. निखिल कामथ ने पहले इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने अनुभव से चीजें सीखी हैं, जो उन्हें आगे बढ़ने में मदद करती हैं.
यह भी पढ़ें: TATA में नोएल का दबदबा, ग्रुप में चल रहा फेरबदल, बेटियों की बढ़ी पावर
कितनी है नेटवर्थ?
फोर्ब्स के मुताबिक निखिल कामथ की नेटवर्थ 3 बिलियन डॉलर है. उन्होंने 2010 में अपने बड़े भाई नितिन कामथ के साथ डिस्काउंट ब्रोकरेज जीरोधा की स्थापना की थी, जिसने देश के ब्रोकरेज बाजार में हलचल मचा दी थी. बैंगलोर स्थित जीरोधा के 10 मिलियन ग्राहक हैं, जो इसे देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्मों में से एक बनाता है. रेनमैटर नामक उनका वेंचर कैपिटल फंड और इनक्यूबेटर, फिनटेक कंपनियों और फाइनेंशियल इंक्ल्यूशन को बढ़ावा देने वाले सेग्मेंट में निवेश करता है. वहीं उनकी निवेश प्रबंधन फर्म ट्रू बीकन अल्ट्रा-हाई नेटवर्थ निवेशकों पर आधारित है.
कितनी है कंपनी की मार्केट वैल्यू?
हुरुन की ओर से दिसंबर 2024 में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार Zerodha की अनुमानित कीमत 64,800 करोड़ रुपये (7.7 बिलियन डॉलर) है. यह सितंबर 2023 में बूटस्ट्रैप्ड स्टार्टअप द्वारा बताए गए 3.6 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन से काफी अधिक है.
कितने हैं फॉलोअर्स?
निखिल कामथ की सोशल मीडिया पर खूब फैन फॉलोइंग हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 928k फॉलोअर्स, एक्स पर 391.5k पर है. वहीं यूट्यूब पर उनके सब्सक्राइबर्स 12.3 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.