MP में बिजनेस करना आसान, PM मोदी ने पेश की 18 नई पॉलिसी

PM Modi ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इंवेस्टर्स समिट में हिस्सा लिया और मध्य प्रदेश को एक पसंदीदा बिजनेस डेस्टिनेशन बताया. उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश करने का सही समय है. इस मौके पर गौतम अडानी ने मध्य प्रदेश में 1.10 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की, जिससे 2030 तक 1.2 लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इंवेस्टर्स समिट में भाग लिया Image Credit: PTI

Madhya Pradesh Global Investors Summit 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में इंवेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश अपने मजबूत टैलेंट पूल और तेजी से बढ़ते उद्योगों की वजह से एक पसंदीदा बिजनेस डेस्टिनेशन बन रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि अभी राज्य में निवेश करने का सही समय है. वहीं समिट में मौजूद गौतम अडानी (Gautam Adani) ने राज्य के लिए 1.10 लाख करोड़ के निवेश की घोषणा भी की है.

पीएम मोदी भोपाल में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित ‘इंवेस्ट मध्य प्रदेश – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025’ के उद्घाटन में भाषण दिया और निवेश करने की अपील की. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर मध्य प्रदेश सरकार की 18 नई नीतियों को पेश भी किया, जो राज्य में बड़े निवेश को आकर्षित करने के लिए बनाई गई हैं.

मोदी ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में विकास की गति ‘डबल इंजन’ सरकार बनने के बाद दोगुनी हो गई है. उन्होंने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल क्रांति में सबसे आगे रहने वाले राज्यों में से एक है. इसके अलावा, उन्होंने स्वास्थ्य और वेलनेस सेक्टर में भी अपार संभावनाओं का जिक्र किया और कहा कि “दुनिया अब ‘हील इन इंडिया’ मंत्र को अपना रही है.”

पिछले 20 वर्षों में बड़ा बदलाव

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दो दशकों में मध्य प्रदेश में बड़ा बदलाव आया है. उन्होंने बताया कि पहले बिजली, पानी और कानून-व्यवस्था की गंभीर समस्याएं थीं, जिसके कारण औद्योगिक विकास संभव नहीं था. लेकिन पिछले 20 वर्षों में बीजेपी सरकार ने अच्छी प्रशासनिक व्यवस्था पर ध्यान दिया, जिससे अब मध्य प्रदेश निवेश के लिए देश के शीर्ष राज्यों में शामिल हो गया है.

अडानी ग्रुप ने की निवेश की घोषणा

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने घोषणा की है कि उनकी कंपनी 1.10 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी, जिससे 2030 तक मध्य प्रदेश में 1.2 लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में बोलते हुए अडानी ने यह भी कहा कि उनकी कंपनी राज्य सरकार के साथ ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी, एक नया एयरपोर्ट और कोल-गैसीफिकेशन प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा कर रही है. इन परियोजनाओं में अतिरिक्त 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.

उन्होंने कहा, “आज मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हम मध्य प्रदेश में 1,10,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने जा रहे हैं. यह निवेश पंप्ड स्टोरेज, सीमेंट, माइनिंग, स्मार्ट मीटर्स और थर्मल एनर्जी जैसे क्षेत्रों में किया जाएगा, जिससे 2030 तक 1,20,000 से अधिक नौकरियां पैदा होंगी.”

अडानी ने आगे कहा कि उनकी कंपनी पहले ही एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स और एग्री-बिजनेस जैसे क्षेत्रों में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर चुकी है, जिससे 25,000 से अधिक रोजगार मिले हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि “अब जब मध्य प्रदेश आगे बढ़ रहा है, तो अडानी ग्रुप गर्व के साथ इस विकास यात्रा में राज्य के साथ खड़ा है. लेकिन हमारी यात्रा यहीं खत्म नहीं होती.”