अब 30 मिनट में करिए आनंद विहार से मेरठ का सफर, मेट्रो से फास्ट होगी रैपिड रेल
5 जनवरी से रैपिड रेल का नया फेज शुरू होने वाला है. यह रेल आनंद विहार और न्यू अशोक नगर से लेकर मेरठ साउथ तक दूरी तय करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को इस रैपिड रेल के नए सेक्शन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद रैपिड रेल का ऑपरेशन 55 किलोमीटर तक हो जाएगा और जून तक इसे 82 किलोमीटर तक बढ़ाने की योजना है.
दिल्ली से मेरठ के बीच सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. 5 जनवरी से रैपिड रेल का नया फेज शुरू होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन से दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. जिससे रैपिड रेल नेटवर्क की कुल लंबाई 55 किलोमीटर हो जाएगी और इसे जून 2025 तक 82 किलोमीटर तक बढ़ाने की योजना है.
क्या खास है इस रूट में?
स्टेशन: इस नए फेज में दो स्टेशन हैं- आनंद विहार और न्यू अशोक नगर.
कनेक्टिविटी: आनंद विहार स्टेशन दिल्ली मेट्रो की ब्लू और पिंक लाइन, रेलवे, और बस टर्मिनल्स से जुड़ा होगा. साथ ही इससे न्यू अशोक नगर स्टेशन को भी आस-पास के इलाके भी जुड़ेगें.
फुटब्रिज और एंट्री: स्टेशन पर एस्केलेटर, लिफ्ट और कई तरह के एंट्री प्वाइंट होंगे, जिससे यात्रियों को आसानी होगी.
बढ़ेगी कनेक्टिविटी
इस रैपिड रेल से दिल्ली-एनसीआर और मेरठ के बीच सफर करना न सिर्फ तेज होगा, बल्कि मेट्रो, रेलवे और बसों के साथ इसकी कनेक्टिविटी इसे और भी सुविधाजनक बनाएगी. यह क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ाने और लोगों के समय की बचत करने में अहम भूमिका निभाएगी.
दिल्ली- मेरठ के बीच 82 किलोमीटर के रूट पर चलेगी रैपिड रेल
यह परियोजना 82 किलोमीटर लंबी होगी, जो दिल्ली के सराय काले खां स्टेशन से मेरठ के मोदीपुरम तक का नेटवर्क होगा. इसके बनने के बाद, मेरठ और दिल्ली के बीच रैपिड रेल से यात्रा करने में केवल 55 से 60 मिनट का समय लगेगा. जबकि दूसरे साधनों से इस दूरी को तय करने में औसतन डेढ़ से दो घंटे का समय लगता है. इस पूरे प्रोजेक्ट को जून 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. इस परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च 2019 को की.
साल 2023 में हुआ था पहले सेक्शन की शुरुआत
साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच रैपिड रेल सेवा 20 अक्टूबर 2023 को शुरू की गई थी. यह सेवा फिलहाल 17 किलोमीटर की दूरी तक चलती है. वर्तमान में रैपिड रेल की सुविधाएं नौ स्टेशनों पर उपलब्ध हैं, जिनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदी नगर दक्षिण, मोदी नगर उत्तर, और मेरठ दक्षिण शामिल हैं.