वह दिन दूर नहीं जब भारत 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था होगा: PM मोदी
भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन गया है. इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने दी है. उन्होंने कहा है कि वर्तमान में भारत की इकोनॉमी 3,800 अरब डॉलर हो गई है. पीएम ने यह भी कहा कि भारत AI क्षमता के विकास के लिए नेशनल लार्ज लैंग्वेज मॉडल बनाएगा.

India Economy: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भारत 5,000 अरब अमेरिकी डॉलर की इकोनॉमी बन जाएगा. उन्होंने इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत की इकोनॉमी (2015-2025) में 66 प्रतिशत बढ़ी है. मौजूदा वक्त में भारत की अर्थव्यवस्था 3,800 अरब डॉलर हो गई है.
पीटीआई के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है और वह दिन दूर नहीं, जब देश का GDP 5,000 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर जाएगा. उन्होंने अर्थव्यवस्था का विस्तार जारी रखने के लिए सही दिशा में सही निवेश करने के महत्व पर भी जोर दिया.
तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम
उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन गया है. इस दौरान पीएम मोदी ने रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए एक लाख करोड़ रुपये के कोष को मंजूरी दिए जाने का जिक्र भी किया. इससे उभरते सेक्टर में निवेश बढ़ेगा. पीएम ने यह भी कहा कि भारत AI क्षमता के विकास के लिए राष्ट्रीय लार्ज लैंग्वेज मॉडल स्थापित करेगा.
ये भी पढ़ें- एलन मस्क के डूब गए 8408286250000 रुपये, गिरावट नेपाल-म्यांमार की GDP से भी ज्यादा
चिकित्सा पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
पीएम मोदी ने IIT आई ISC में 10,000 रिसर्च फेलोशिप का प्रावधान करने के बारे में भी जिक्र किया. इससे रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा और प्रतिभाशाली युवाओं को अवसर मिलेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री ने उद्योग जगत से हेल्थ सेक्टर में निवेश करने का आग्रह किया और रोजगार सृजन के लिए चिकित्सा पर्यटन की संभावनाओं पर भी जोर दिया.
मोदी ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में भारत के GDP में 10 प्रतिशत तक योगदान करने और करोड़ों युवाओं के लिए रोजगार देने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि पर्यटन पर ध्यान केंद्रित करते हुए देश में 50 डेस्टिनेशन का विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन डेस्टिनेशन में होटलों को बुनियादी ढांचे का दर्जा देने से पर्यटन और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा.
जोड़ी जाएंगी 10,000 एक्स्ट्रा मेडिकल सीटें
पीएम ने कहा कि सरकार ने युवाओं को नए अवसर और प्रैक्टिकल स्किल देने के लिए ‘पीएम इंटर्नशिप’ योजना शुरू की है. उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर स्तर पर व्यवसाय इस योजना में सक्रिय रूप से भाग लें. उन्होंने कहा कि इस साल के बजट में हमने 10,000 एक्स्ट्रा मेडिकल सीट की घोषणा की है. उनके मुताबिक, अगले पांच साल के दौरान हेल्थ सेक्टर में 75,000 और सीट जोड़ने का लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें-Gold Price Today: सोने की कीमतों में आई गिरावट, 135 रुपये लुढ़का, ट्रंप टैरिफ वॉर से बाजार में अनिश्चितता
प्लान्ड शहरीकरण की है जरूरत
उन्होंने कहा कि बड़ी आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्लान्ड शहरीकरण की जरूरत है. इसके लिए हमने एक लाख करोड़ रुपये आवंटित करने का फैसला किया है. पीएम ने कहा कि निजी क्षेत्र, खासकर रियल एस्टेट उद्योग को प्लान्ड शहरीकरण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने बुनियादी ढांचा क्षेत्र के बराबर कौशल विकास को महत्व दिया है. उन्होंने कहा कि एआई से अर्थव्यवस्था में लाखों करोड़ रुपये का योगदान मिल सकता है. इस दिशा में, हमने बजट में एआई आधारित शिक्षा और शोध के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
Latest Stories

अब घर तक खाना भी पहुंचाएगी Rapido, फूड डिलीवरी के कारोबार में स्विगी और जोमैटो को टक्कर देने की तैयारी

FY25 में IT इंडस्ट्री का रेवेन्यू ग्रोथ 4-6% रहने की उम्मीद, नौकरी छोड़ने की दर 12% रहने का अनुमान: ICRA

भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 8 महीने के हाई लेवल पर पहुंचा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर 5.5 फीसदी बढ़ा
