बिना गारंटी के मिलेगा 20 लाख तक का कर्ज, सरकार ने बढ़ाई मुद्रा लोन की सीमा

सरकार ने प्रधान मंत्री मुद्रा लोन की सीमा बढ़ा दी है. लोन की तरुण प्लस कैटेगरी को 10 लाख से बढ़ा कर 20 लाख कर दिया गया है. इससे नया कारोबार करने वाले लोगों को मदद मिलेगी.

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन की सीमा बढ़ी Image Credit: GETTY

केंद्र सरकार ने मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर के 20 लाख रुपये कर दी है. सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत नई कैटेगरी तरुण प्लस में लोन की लिमिट को बढ़ा दिया है. जुलाई में जारी किए गए 2024-25 के केंद्रीय बजट में इसकी घोषणा की गई थी. सरकार की ओर से गुरुवार रात को इस संबंध में आधिकारिक जानकारी दी. इस स्कीम के तहत नया कारोबार शुरू करने के वाले लोगों मदद मिलेगी. जिन लोगों ने तरुण कैटगेरी के तहत लोन लिया था और उसे चुका दिया था उन्हें ही इस स्कीम का लाभ मिलेगा.

 प्रधान मंत्री मुद्रा योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अप्रैल 2015 को शुरू की थी. इस योजना के तहत अपना कुछ नया कारोबार करने, अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए लोन लिया जाता है. इस स्कीम में तीन कैटेगरी के हिसाब से लोन मिलता है. पहली है शिशु दूसरी किशोर और तीसरी कैटेगरी तरुण है. सरकार ने तरुण में नई कैटेगरी तरुण प्लस को ऐड किया है और उसी में लोन की सीमा को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है.

इन लोगों को होगा फायदा

मुद्रा योजना के तहत की 20 लाख रुपये का लोन क्रेडिट गारंटी फंड फॉर माइक्रो यूनिट्स के तहत प्रोवाइड किया जाएगा. मुद्रा स्कीम से उन लोगों को फायदा होगा. जो अपना कुछ नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. या फिर अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं. इसमें उन लोगों को ही लोन मिलेगा, जिन्होंने पहले तरुण कैटेगरी में लिए लोन को चुका दिया होगा.

किस पर मिल सकता है लोन

मुद्रा लोन की लिमिट बढ़ाने के बाद सरकार की ओर बयान जारी कर कहा गया कि लोन की लिमिट को इसलिए बढ़ाया जा रहा है क्योंकि हमरा उद्देश्य है देश में नए बिजनेस को बढ़ावा देना. युवाओं को अपना काम शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना. इस स्कीम के तहत डेयरी खोलने, मधुमक्खी पालन और मुर्गी पालन करने जैसे नए उद्यम के लिए लोन लिया जा सकता है.