फैशन कारोबार की दुनिया में बड़ी डील, प्राडा ने वर्साचे का किया अधिग्रहण
Prada-Varsace Deal: इस डील के बाद इटली के दो फैशन हाउस का मर्जर हो गया है. रायटर्स के रिपोर्ट के अनुसार, प्राडा अपने कारोबार का विस्तार करना चाह रही है. साल 2018 में वर्साचे को कर्ज सहित 2.15 अरब डॉलर में अमेरिकी लिस्टेड कैप्री होल्डिंग्स को बेच दिया गया था.
Prada-Varsace Deal: प्राडा के वर्साचे को खरीदने के डील से ‘मेड इन इटली’ लक्जरी चैंपियन की उम्मीदें फिर से जगी हैं. क्योंकि कई अन्य पारिवारिक ब्रांड फ्रांसीसी, स्विस या अमेरिकी हाथों में चले गए हैं. यह डील ऐसे समय पर हुई है, जब कई इटालियन समूह संघर्ष जूझ रहे सेक्टर से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. 1.375 अरब डॉलर की इस डील फैशन के सबसे प्रसिद्ध लेबल में से एक वर्सेस इटालियन कंट्रोल में आ जाएगा.
वर्साचे की पैरेंट कंपनी कैप्री होल्डिंग्स है. इस डील में वर्साचे का कर्ज भी शामिल है. साल 2018 में वर्साचे को कर्ज सहित 2.15 अरब डॉलर में अमेरिकी लिस्टेड कैप्री होल्डिंग्स को बेच दिया गया था. तब कैप्री होल्डिंग्स को माइकल कोर्स के नाम से जाना जाता था.
दो फैशन हाउस का मर्जर
इस डील के बाद इटली के दो फैशन हाउस का मर्जर हो गया है. रायटर्स के रिपोर्ट के अनुसार, प्राडा अपने कारोबार का विस्तार करना चाह रही है. इसलिए उसने घाटे में चल रही वर्साचे को खरीदा है. प्राडा के कार्यकारी निदेशक और ब्रांड के लंबे समय से मुखिया पैट्रिजियो बर्टेली ने कहा कि हम प्राडा समूह में वर्साचे का स्वागत करते हुए प्रसन्न हैं. हम रचनात्मकता, क्राफ्टमैनशिप और विरासत के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता साझा करते हैं. कैप्री होल्डिंग्स को कमजोर सेल्स और ट्रंप-युग के टैरिफ के कारण प्राडा से कम प्रस्ताव स्वीकार करना पड़ा, जिससे वैल्यूएशन भी प्रभावित हुआ.
वर्साचे में बहुत संभावनाएं
प्राडा की शुरुआत साल 1913 में मारियो प्राडा ने की थी और वर्साचे को जियानी वर्साचे ने 1978 में शुरू किया था. रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, जियानी वर्साचे की बहन डोनाटेला वर्साचे कंपनी के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर के पद को छोड़ रही हैं.
रॉयटर्स के अनुसार, प्राडा के सीईओ एंड्रिया गुएरा ने कहा कि वर्साचे में बहुत संभावनाएं हैं और लंबे समय तक यह यात्रा चलेगी. यह अधिग्रहण एक वित्तीय कदम से कहीं अधिक है. हाल के वर्षों में फ्रांसीसी समूहों ने इटली के सबसे चमकीले सितारे गुच्ची, फेंडी, बोट्टेगा वेनेटा को अपने साथ मिला लिया है. इस डील के साथ, प्राडा ने स्क्रिप्ट को पलट दिया है.
यह भी पढ़ें: कैसे चेक करें अपनी कार का इंजन ऑयल लेवल? जानें- कब खराब होने का होता है खतरा