महज 2 घंटे में दुबई से मुंबई, अंडरवाटर रेल बनाने की तैयारी; जानें कब होगी शुरुआत
एक अंडरवाटर रेल लिंक बनाने की तैयारी है. इसकी मदद से दुबई से मुंबई महज 2 घंटे में जाया जा सकता है. यह प्रस्ताव यूएई की नेशनल एडवाइजर ब्यूरो लिमिटेड द्वारा दिया गया है. यह हाई-स्पीड ट्रेन 600 किमी/घंटा से लेकर 1,000 किमी/घंटा तक की रफ्तार से चलेगी.
Dubai to Mumbai in 2 Hour: देश विदेश में कई सुपर फास्ट ट्रेन पटरी पर सरपट दौड़ रही है. इससे दिनों का रास्ता, घंटों में तय किया जा सकता है. इसी कड़ी में एक और अंडरवाटर रेल लिंक बनाने की तैयारी है. इसकी मदद से दुबई से मुंबई महज 2 घंटे में जाया जा सकता है. यह प्रस्ताव यूएई की नेशनल एडवाइजर ब्यूरो लिमिटेड द्वारा दिया गया है. यह हाई-स्पीड ट्रेन 600 किमी/घंटा से लेकर 1,000 किमी/घंटा तक की रफ्तार से चलेगी. इस प्रोजेक्ट से मुंबई और दुबई के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा.
ऐसा दिखेगा अंडरवाटर रेल लिंक
यह योजना कुछ साल पहले प्रस्तावित की गई थी लेकिन अब तक इसके मंजूरी या विकास पर कोई बड़ी अपडेट नहीं आई है. नेशनल एडवाइजर ब्यूरो लिमिटेड के यूट्यूब अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया गया है. इसमें यह दिखाया गया है कि इस रेल लिंक का निर्माण होने पर कैसा दिखेगा. हालांकि, इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए बेहतरीन इंजीनियरिंग की आवश्यकता होगी. इसके लिए अरबों डॉलर का निवेश चाहिए होगा.
2030 तक हो सकता है तैयार
यह अंडरवाटर रेल लिंक हवाई यात्रा के ऑप्शन के रूप में सोचा गया है. यह यात्रियों और सामान दोनों को मुंबई और दुबई के बीच ले जाएगा. इससे क्रूड ऑयल आदि का परिवहन भी किया जा सकेगा. यह भारत और यूएई के व्यापारिक रिश्तों को भी मजबूत करेगा. अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो यह रेल लिंक 2030 तक तैयार हो सकता है.
ये भी पढ़े: लाल किला, ताज महल, जामा मस्जिद; क्या वक्फ बोर्ड के पास, जान लें कौन है मालिक
दो घंटे में तय होगी दूरी
इस ट्रेन की गति 600 किमी/घंटा से लेकर 1,000 किमी/घंटा तक होगी. वहीं यात्रा का समय सिर्फ दो घंटे रहेगा. इस प्रोजेक्ट पर अभी भी चर्चाएं जारी हैं. आगे के विकास इस पर निर्भर करेंगे कि इसे मंजूरी मिलती है या नहीं और इसके लिए आवश्यक वित्तीय समर्थन मिलता है या नहीं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि ये कब तक तैयार होता है.