अडानी-अंबानी जैसे अरपबतियों के पायलट की मौज ! मोटी सैलरी के साथ मिलते हैं ये मजे
प्राइवेट जेट पायलट कैसे बनते है? आखिर प्राइवेट जेट पायलट का वेतन कितना होता है. अंबानी-अडाणी जैसे अरबपतियों के प्राइवेट जेट उड़ाने के लिए उनके हाइरिंग का क्या प्रोसेस है? आइए आज के इस आर्टिकल में इन सभी बड़े और अहम सवालों से पर्दा उठाते है.
हवाई जहाज से यात्रा करना न केवल एक बेहतर एक्सपीरियंस देता है बल्कि आपका समय भी बचा देता है. हवाई जहाज से यात्रा के दौरान आपके जेहन में कई सवाल भी आते होंगे. एक सवाल जो सबसे कॉमन होता है की प्राइवेट जेट पायलट कैसे बनते है? आखिर प्राइवेट जेट पायलट का वेतन कितना होता है. अंबानी-अडाणी जैसे अरबपतियों के प्राइवेट जेट उड़ाने के लिए उनके हाइरिंग का क्या प्रोसेस है? आइए आज के इस आर्टिकल में इन सभी बड़े और अहम सवालों से पर्दा उठाते है.
दुनिया भर में जैसे-जैसे तकनीक अपनी बेहतरी की तरफ बढ़ रही है, वैसे-वैसे हर फील्ड में रिसोर्सेज की डिमांड भी बढ़ रही है. हमने हाल ही में देखा की कैसे महामारी के दौरान निजी उड़ान की मांग आसमान छू गई थी. ऐसे में निजी जेट पायलटों की डिमांड भी अपने चरम पर था. निजी Aviation क्षेत्र का विस्तार लगातार हो रहा है. उड़ानें सुरक्षित और मजेदार हो जिसमें पायलटों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. निजी विमान उड़ाने वाले कंपनियों में बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढे़: भारत में खटाखट बढ़ रहे हैं करोड़पति, 10 करोड़ इनकम वालों ने किया सरप्राइज ! कौन हैं ये अमीर
मजे ही मजे
एक प्राइवेट जेट पायलट का जीवन काफी मजेदार होता है. अंबानी-अडानी जैसे उद्योगपतियों के प्राइवेट जेट उड़ाने वाले पायलट को मोटी सैलरी और कई मजेदार पर्क दिया जाता है. इसके साथ ही आपको नए-नए लोकेशन पर घूमने का मौका मिलता है. बड़े-बड़े होटल्स में रुकने का मौका मिलता है. एक निजी जेट पायलट होने के नाते ऐसे मजेदार अनुभव मिलते हैं जो Commercial airline pilot के अनुभवों से बहुत अलग होते हैं. यहां उनमें से कुछ हैं:
- Travel: प्राइवेट जेट पायलटों को अक्सर कई तरह के शानदार डेस्टिनेशन पर घूमने का मौका मिलता है. अरबपति हमेशा बड़े-बड़े हस्तियों या नेताओं से मिलते होंगे. ऐसे में आपको भी उनसे मिलने का मौका मिल सकता है.
- वेतन और लाभ: प्राइवेट जेट पायलटों को आमतौर पर अपने Commercial counterparts की तुलना में अधिक पैसा कमाते हैं. खासकर अगर वे अगर अंबानी-अडानी जैसे बड़े बिजनेसमैन के लिए उड़ान भरते हैं.
- शानदार एनवायरमेंट: प्राइवेट एविएशन के फील्ड में काम करने का मतलब है कि आप बेहतरीन लोगों से घिरे रहेंगे. पायलट सीधे कस्टमर से निपटते हैं. जो बेहतरीन सर्विस की उम्मीद कर सकते हैं. यह चुनौतीपूर्ण और फायदेमंद दोनों साबित हो सकता है.
- नौकरी की संतुष्टि: अनलिमिटेड घूमना, हाई प्रोफाइल लोगों से मिलना आदि चीजें से आप नौकरी से खुद को संतुष्टि पाएंगे.हालांकि, कुछ लोगों के लिए मुश्किल हो सकती है.
भारत में प्राइवेट जेट का बाजार
प्राइवेट जेट चार्टर बाजार तेजी से बदल रहा है. भारतीय एविएशन फील्ड में विस्तार देख जा रहा है. भारत का एविएशन बाजार साल 2030 तक लगभग दोगुना होकर 26.08 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. 2030 तक भारत में 200 private commercial aircraft होने की संभावना है. वर्तमान में इसकी संख्या 140 से अधिक है. रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में लगभग 3,500, मेक्सिको में 970, जर्मनी में 49 वहीं वेनेजुएला में लगभग 300 Business jets हैं.
भारत में प्राइवेट चार्टर उड़ानों की मांग ज्यादातर कॉरपोरेट, क्रिकेट टीमों और पॉलिटिशियन आदि के लिए अधिक होता है. अगर हम उदाहरण के तौर पर देखे तो हाल ही के दिनों में मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में प्राइवेट चार्टर प्लेन का इस्तेमाल धड़ल्ले से हुआ था. वहीं राम मंदिर के उद्घाटन में भी इसे भी खूब इस्तेमाल हुआ था.
इन सभी आयोजनों के दौरान मेहमानों को लाने और ले जाने के लिए निजी जेट और निजी चार्टर का उपयोग किया गया. स्टेटिस्टा की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में Business jets पर $24 बिलियन से अधिक खर्च किया गया था, वहीं साल 2028 तक इस बाजार के $37 बिलियन तक बढ़ने की उम्मीद है.
सैलरी मोलभाव कर लें…
Private Jet Pilot बनना हममें से कई लोगों के लिए एक सपना है. भारत में कॉर्पोरेट या चार्टर पायलट लगभग 15 से 70 LPA कमा सकता है. यह अमाउंट कभी-कभी 1 करोड़ रुपये या उससे अधिक भी पहुंच सकता है. निजी जेट विमानों के मालिक अपने विमान को उड़ाने के लिए self certified pilots को हायर करते हैं, वहीं चार्टर सर्विस उन व्यक्तियों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जिसके पास जेट नहीं है. इसकी मदद से ऑन-डिमांड उड़ान की सुविधा चार्टर सेवाओं द्वारा दी जाती है. इसमें चार्टर बिजनेस के मालिक की यात्रा के हिसाब से पायलटों को नियुक्त किया जाता है.
ये भी पढे़: ये है 237 साल पुराना साबुन, लक्स-लाइफ बाय भी नहीं तोड़ पाए बादशाहत