Blinkit-Zepto-Swiggy समेत कई ऐप नहीं बताते एक्सपाइरी डेट, नियमों का करते हैं उल्लंघन: रिपोर्ट

रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ऑनलाइन प्रोडक्ट मंगवा रहे लोगों ने शिकायत की है कि ऑनलाइन प्रोडक्ट की एक्सपाइरी डेट लिखी नहीं मिलती, सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए.

Blinkit-Zepto-Swiggy समेत कई ऐप नहीं बताते एक्सपाइरी डेट, नियमों का करते हैं उल्लंघन: रिपोर्ट Image Credit: Sudipta Das/NurPhoto via Getty Images

अगर आप भी क्विक कॉमर्स ऐप यानी Blinkit, Zepto, Swiggy Instamart, jiomart या Meesho जैसे ऐप से सामान मंगावते हैं तो क्या आप इनके ऐप पर प्रोडक्ट की एक्सपाइरी डेट देख पाते हैं? अगर नहीं तो ये चिंता का विषय है. लोकलसर्कल्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हर 10 में से 6 ग्राहकों ने कहा है कि इस तरह के ऐप पर एक्सपाइरी डेट (Best before date) नहीं लिखी होती और ऐसा करना नियमों के खिलाफ है.

इसमें खासकर Meesho, Blinkit, Swiggy Instamart, Zepto, Lenskart, JioMart, Myglamm, Snapdeal, और Decathalon जैसी कंपनियां शामिल हैं जो नियमों का पालन नहीं करती.

इसे लेकर लीगल मेट्रोलॉजी विभाग और सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी को शिकायत भी की गई है और कार्रवाई की मांग की गई.

क्या हैं नियम?

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) के नियमों के अनुसार ऑनलाइन केवल वही प्रोडक्ट बेचे जा सकते हैं जिनकी एक्सपाइरी कम से कम 30 फीसदी बची हो. यानी अगर किसी प्रोडक्ट की एक्सपाइरी 12 महीने की है तो उस प्रोडक्ट को तभी ऑनलाइन बेचा जा सकता है जब उसकी एक्सपाइरी कम से कम 3 महीने 15 दिन की हो या इससे ज्यादा, इससे कम होने पर उस प्रोडक्ट को ऑनलाइन नहीं बेचा जा सकता.

साथ ही पैकेज्ड कमोडिटी रूल्स अमेंडमेंड 2017 के अनुसार, एक्सपाइरी डेट को ऑनलाइन डिसप्ले करना जरूरी है.

लोकलसर्कल्स ने कहा कि, अधिकतर प्लेटफॉर्म्स ऐसे हैं जो एक्सपाइरी डेट को डिसप्ले नहीं करते, वे ना तो मैन्युफैक्चरिंग डेट बताते हैं और ना ही एक्सपाइरी डेट. नियमों के अनुसार, 1 जनवरी 2018 से ऑनलाइन बेचे जा रहे प्रोडक्ट की एमआरपी और एक्सपाइरी डेट बताना अनिवार्य है.

ये कंपनियां करती हैं नियमों का पालन

रिपोर्ट में कहा गया कि Tata Neu, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, AJIO, और बिग बास्केट ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जो नियमों का पालन करते हैं. अमेजॉन, अमेजॉन फ्रेश, मिल्क बास्केट और बिग बास्केट नाउ कुछ प्रोडक्ट को लेकर नियमों का पालन करते हैं कुछ में अनदेखी करते हैं.