क्विक कॉमर्स बढ़ा रहा है देश में रोजगार, 2027 तक 24 लाख लोगों को देगा नौकरी

क्विक कॉमर्स सेक्टर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिससे 2027 तक 24 लाख नौकरियों की उम्मीद है, खासकर ब्लू-कॉलर जॉब्स में. डिलीवरी ड्राइवर, वेयरहाउस सहयोगी और लॉजिस्टिक्स समन्वयक जैसे कार्यों की मांग बढ़ रही है. यह सेक्टर देश में रोजगार के नए अवसरों को बढ़ावा दे रहा है,

क्विक कॉमर्स सेक्टर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है,

देश में इस समय सबसे तेजी से बढ़ रहे सेक्टरों में से एक क्विक कॉमर्स के चलते न सिर्फ कंपनियों को फायदा हो रहा है, बल्कि इससे कंज्यूमर्स को भी इस सेवा का लाभ मिल रहा है. क्विक कॉमर्स सेगमेंट में तेजी का फायदा रोजगार के क्षेत्र में भी हो रहा है जहां 2027 तक देश में लगभग 24 लाख रोजगार पैदा होने की उम्मीद है.

ब्लू-कॉलर में होगी ज्यादा मांग

इस सेगमेंट में ग्रोथ का सबसे ज्यादा फायदा ब्लू-कॉलर जॉब्स में होगा. जॉब प्लेटफार्म Indeed के अनुसार, भारत में 2027 तक क्विक कॉमर्स सेक्टर में 24 लाख नौकरियों की जरूरत होगी. पिछले तिमाही में ही क्विक कॉमर्स कंपनियों ने त्योहारी खरीदारी और ई-कॉमर्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 40,000 से अधिक नए कर्मचारियों की भर्ती की है.

ब्लू-कॉलर नौकरियां क्या होती हैं?

ब्लू-कॉलर नौकरियां वे होती हैं जो शारीरिक श्रम या व्यावसायिक कौशल पर आधारित होती हैं, जैसे डिलीवरी ड्राइवर और रिटेल स्टाफ. इन नौकरियों का औसत मासिक वेतन लगभग 22,600 रुपये है. मुख्य भूमिकाओं में डिलीवरी ड्राइवर, वेयरहाउस सहयोगी, मार्केटिंग कर्मी, पैकेजिंग वर्कर्स, और लॉजिस्टिक्स में काम करने वाले शामिल हैं. कंपनियां नेविगेशन, डिजिटल साक्षरता, डेटा विश्लेषण, प्रबंधन, और तकनीकी सहायता जैसे कौशलों को प्राथमिकता दे रही हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, क्विक कॉमर्स सेक्टर अकेले 5 लाख नई नौकरियां पैदा करेगा.

ये भी पढ़े-आने वाले टाइम में ड्राइवर और कृषि मजदूरों की बढ़ेगी मांग, इन नौकरियों को है खतरा: WEF रिपोर्ट

तेजी से बढ़ता सेक्टर है क्विक कॉमर्स

क्विक डिलीवरी सेवाओं की बढ़ती मांग के कारण इस क्षेत्र में रोजगार बढ़ रहा है. चेन्नई, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में हायरिंग में बढ़ोतरी हो रही है. चंडीगढ़ और अहमदाबाद जैसे कई टियर 2 शहरों में भी नौकरी के अवसर बढ़ रहे हैं. क्विक कॉमर्स ने तेज, स्केलेबल, और टेक्नोलॉजी आधारित रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं, जो अन्य क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग और पारंपरिक ई-कॉमर्स से अलग हैं.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Indeed इंडिया के सेल्स हेड शशि कुमार ने कहा कि इंड्रस्टी की तेजी से बढ़ोतरी के साथ स्कील और हाफ स्कील कामगारों की मांग भी बढ़ रही है. कुमार ने कहा, “क्विक कॉमर्स केवल सुविधा नहीं है, यह करियर बनाने और रोजगार के अवसर प्रदान करने का माध्यम भी बनता जा रहा है.