यात्रियों से रेलवे ने कमा लिए 80 हजार करोड़, तत्काल, प्रीमियम टिकट और वंदेभारत बने हॉट

पिछले कुछ सालों में रेलवे के रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई है और रेलवे ने इसे बढ़ाकर वित्त वर्ष 2025-26 में 3.02 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 100 नई अमृत भारत ट्रेनें सहित लगभग 200 वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण होगा. इसके अलावा उम्मीद है कि पैसेंजर ट्रेनों से राजस्व वित्त वर्ष 2025-26 में 92,800 करोड़ रुपये हो जाएगा.

भारतीय रेलवे Image Credit: @Tv9

Railway Income: भारत में वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों की संख्या में पिछले कुछ सालों में बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ोतरी का सबसे बड़ा फायदा रेलवे को हुआ है. रेलवे की कमाई पिछले कुछ सालों में बढ़ी है और इसमें पैसेंजर ट्रेनों का योगदान भी बढ़ा है. इसके अलावा प्रीमियम तत्काल जैसी सर्विस के कारण रेलवे की कमाई में इजाफा हुआ है. 2022 में 80 ट्रेनों के लिए प्रीमियम तत्काल सुविधा उपलब्ध थी, जिससे रेलवे को 500 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. सरकार को उम्मीद है कि वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों की मांग में बढ़ोतरी के कारण वित्त वर्ष 2025-26 में पैसेंजर ट्रेनों से राजस्व बढ़कर करीब 92,800 करोड़ रुपये हो जाएगा. इसके अलावा उम्मीद है कि रेलवे की नेट इनकम भी बढ़ने वाली है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में बताया था कि रेलवे ने 2018-19 से 2022-23 तक अपने कुल रेवेन्यू का लगभग 5 फीसदी फ्लेक्सी किराया, तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों से प्राप्त किया है. तत्काल टिकट पर चार्ज भी अलग-अलग होता है. स्लीपर क्लास के लिए 100-200 रुपये तक हो सकता है. वहीं, एसी चेयर कार के लिए 125 रुपये से 225 रुपये, एसी 3 टियर के लिए 300-400 रुपये, एसी 2 टियर के लिए 400-500 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 400 रुपये से 500 रुपये तक किराया हो सकता है.

नेट अर्निंग दोगुनी होने की उम्मीद

रेलवे को उम्मीद है कि 2025-26 में उसकी नेट अर्निंग दोगुनी से अधिक होकर 3,041.3 करोड़ हो जाएगी. इस बढ़ोतरी के पीछे अनुमान है कि यात्री और माल ढुलाई में आने वाले दिनों में बढ़ोतरी होगी. वहीं इस साल सरकार ने बजट में रेलवे का फंड पिछले साल के मुकाबले बराबर रखा है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि पहली बार रेवेन्यू 3 लाख करोड़ रुपये से ऊपर जाने की संभावना है, जिससे रेलवे की अर्निंग में सुधार होगा.

यह भी पढ़ें: बजट के बाद रेलवे स्टॉक में भारी बिकवाली, 6 फीसदी तक टूट गया RVNL का शेयर; जानें क्या है वजह

कितनी हुई अर्निंग

FYपेसेंजरमाल ढुलाई
2023-2470,693 करोड़ रुपये1,68,293 करोड़ रुपये
2024-2580,000 करोड़ रुपये1,80,000 करोड़ रुपये
2025-2692,800 करोड़ रुपये1,88,000 करोड़ रुपये
(सोर्स-बजट डॉक्यूमेंट)

200 वंदे भारत का निर्माण होने वाला है

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 100 नई अमृत भारत ट्रेनें, 50 नमो भारत ट्रेनें और स्लीपर व चेयर कार वर्जन सहित लगभग 200 वंदे भारत का निर्माण होगा. उन्होंने कहा, “इस बजट में 4.6 लाख करोड़ की परियोजनाओं को शामिल किया गया है.” साथ ही उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है क्योंकि कई जगहों पर नई लाइनें, दोहरीकरण, तिहरीकरण और चौगुना ट्रैक की जरुरत है.

यात्री ट्रेनों से 14 फीसदी बढ़ेगी आय

रेलवे ने 2025-26 में 3.02 लाख करोड़ के रेवेन्यू का लक्ष्य रखा है, जिसमें माल ढुलाई से होने वाली आय में 4 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 1.88 लाख करोड़ की उम्मीद है. वहीं, यात्रियों से होने वाली आय सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 92,800 करोड़ होने की उम्मीद है.