लखनऊ में रेलवे बनाएगी रिंग रूट, 170 किलोमीटर लंबा होगा ट्रैक, 4.25 करोड़ रुपए होंगे खर्च

भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश के रेलवे नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए लखनऊ ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण करने की मंजूरी दे दी है. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने 4.25 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. यह कॉरिडोर लखनऊ के चारों ओर 170 किलोमीटर लंबा बनेगा.

लखनऊ ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर Image Credit: AI

Lucknow Orbital Rail Corridor: भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश के रेलवे नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए लखनऊ ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण करने की मंजूरी दे दी है. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने 4.25 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. यह कॉरिडोर लखनऊ के चारों ओर 170 किलोमीटर लंबा बनेगा. इससे लखनऊ की व्यस्त रेलवे लाइनों से ट्रेनों के संचालन आसान होगा. इस प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ के आसपास के रेलवे स्टेशनों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी बनाई जाएगी. इस रेल कॉरिडोर के निर्माण से लखनऊ का रेलवे नेटवर्क मजबूत होगा.

ट्रेनों में होने वाली देरी भी होगी कम

इस कदम से लोगों को बहुत ही राहत मिलेगी. साथ ही ट्रेनों में होने वाली देरी भी कम होगी. यात्री और माल परिवहन अधिक बेहतर तरीके से होगा. इसके अलावा व्यापार और उद्योग को भी लाभ होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि यह प्रोजेक्ट माल और यात्री परिवहन को तेज और आसान बनाएगी. इस कॉरिडोर के जरिए लखनऊ के आसपास एक ग्रीनफील्ड मेगा पैसेंजर टर्मिनल और मेगा रेल लॉजिस्टिक्स पार्क जैसी सुविधाएं भी बनाई जाएंगी. इससे क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. इससे उत्तर प्रदेश के पूरे रेलवे सिस्टम में भी सुधार होगा.

ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित

डबल-ट्रैक कॉरिडोर इन रेलवे सेक्शन को आपस में जोड़ेगा

प्रदूषण में आएगी कमी

यह प्रोजेक्ट पर्यावरण पर भी पॉजिटिव असर डालेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि यह सड़क परिवहन की निर्भरता कम करेगा. इससे प्रदूषण में कमी आएगी. यह 170 किलोमीटर का डबल-ट्रैक कॉरिडोर कई प्रमुख रेलवे खंडों को जोड़ेगा. इनमें लखनऊ-कानपुर, लखनऊ-शाहजहांपुर-मुरादाबाद, लखनऊ-बाराबंकी-गोंडा और अन्य मार्ग शामिल हैं. इस प्रोजेक्ट से यात्री और माल ट्रेनों के लिए अलग-अलग मार्ग सुनिश्चित होंगे. इससे ट्रेनों की गति बढ़ेगी और उनके संचालन में आसानी होगी. यह प्रोजेक्ट आने वाले समय में कई लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी.

ये भी पढ़े: NPS vs UPS: अगर आप भी है सरकारी कर्मचारी, इतना निवेश करने पर मिलेगी 1 लाख रुपए की पेंशन